ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैफ अली खान के ‘नागा’ और रणवीर के ‘खिलजी’ लुक के पीछे किसका दिमाग?

मिलिए उस शख्स से जिसने जिसने सैफ के ‘नागा’ और रणवीर के ‘खिलजी’ लुक को बनाया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक नागा साधु का लुक काफी अलग होता है और 'लाल कप्तान' में सैफ को इसी लुक के रंग में ढालना दर्शन येवालेकर के लिए कोई आसान काम नहीं था. येवालेकर वही शख्स हैं, जिन्होंने 'पद्मावत' में रणवीर सिंह को अलाउद्दीन खिलजी का लुक दिया था. पद्मावत में लोगों ने खिलजी के रूप में रणवीर को खूब पसंद किया था. रणवीर के अभिनय के साथ उनके लुक ने भी वाहवाही लूटी थी जिसे दर्शन येवालेकर ने तैयार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नवदीप सिंह के डायरेक्शन में बनी ‘लाल कप्तान’ में सैफ एक नागा साधु के किरदार में नजर आएंगे.

दर्शन ने कहा, ‘एक नागा साधु वह आदमी है, जो सामाजिक जीवन सहित सभी चीजों का त्याग देता है. ये साधु हमेशा राख से ढंके रहते हैं, जो एक सफेद पाउडर के जैसे होता है. क्योंकि वो ईश्वर के मार्ग का अनुसरण करते हैं, वो अपने बारे में नहीं सोचते हैं. वो कभी अपने बाल या दाढ़ी को नहीं काटते हैं, ऐसे में जटाओं का होना स्वाभाविक है. यहीं से इस लुक के लिए प्रेरणा मिली.’

नागा लुक काफी वास्तविक, अलग और साहसिक होता है. सैफ पर इसी को जीवंत करने का विचार था. अब इसके लिए हमें लंबे बाल, जटाओं और दाढ़ी के ऊपर काम करना था, इसलिए मैंने सैफ से बाल और दाढ़ी बढ़ाने को कहा क्योंकि तभी हम असली के बाल और एक्सटेंशन को सही से मिला सकते थे.
दर्शन येवालेकर

दर्शन ने बताया कि लुक तैयार करने में काफी समय लगता था. उन्होंने कहा, ‘फर्स्ट लुक दो घंटे तक के लिए चला. न केवल निर्देशक और प्रोडक्शन बल्कि सैफ ने भी काफी धर्य बरता, क्योंकि उन्हें पता था कि हम कुछ ऐसा बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो हमारे कम्फर्ट जोन से बाहर है. ऐसा नहीं है कि इतना कठिन लुक मैं हर दिन बनाता हूं, तो मुझे सुधार और प्रयोग करना पड़ा.’

इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय के बैनर कलर येलो प्रोड्क्शन्स के तहत बनी ये फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×