advertisement
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को 25 जनवरी को रिलीज के लिए भले ही हरी झंडी मिल गई हो, लेकिन विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. अब इस फिल्म की रिलीज पर हरियाणा में भी रोक लगा दी गई है.
ये फैसला मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल की एक बैठक में लिया गया.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के बारे में ट्वीट किया. विज ने ट्वीट किया, "फिल्म पद्मावती/पद्मावत हरियाणा में प्रतिबंधित."
विज ने फिल्म की रिलीज का मुद्दा उठाया और कहा कि राज्य में राजपूत समुदाय फिल्म के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि पूरे मंत्रिमंडल ने हरियाणा में फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए उन्हें समर्थन दिया है.
फिल्म को हरियाणा के अलावा राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी बैन किया गया है. वहीं, मुंबई और गोवा ने भी फिल्म पर रोक लगाने की सिफारिश की है. गोवा पुलिस ने कहा है कि ये टूरिस्ट सीजन है तो मुंबई पुलिस ने सिक्योरिटी की बात कह कर फिल्म पर बैन लगाने को कहा है.
'पद्मावत' हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. सेंसर बोर्ड फिल्म को पांच बदलावों के बाद U/A सर्टिफिकेट दे चुका है.
इस सर्टिफिकेट का मतलब की नाबालिग बच्चे इसे अकेले नहीं देख सकते. इतना ही नहीं, ये देश की पहली हिंदी फिल्म है जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें: ‘पद्मावती’ विवाद से राजस्थान टूरिज्म की हुई बल्ले-बल्ले
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)