advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी खुलासा किया है कि वो सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में हुए 10वें वार्षिक महिला सम्मेलन में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं पर खुलकर बात की. इसी कार्यक्रम के दौरान प्रियंका ने इस बारे में बताया.
इस सम्मेलन में महिलाओं से जुड़े तमाम मुद्दों पर बात हुई, जिसमें मुख्य मुद्दा सेक्सुअल हैरेसमेंट था. जब प्रियंका चोपड़ा से यौन शोषण पर सवाल पूछा गया तो प्रियंका ने सीधे तौर सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने साफ किया की ये (यौन शोषण) लगभग सभी के साथ हुआ है.
उन्होंने कहा कि आज #Metoo जैसे कैंपेन के कारण महिलाएं खुलकर सामने आ रहीं और अपनी कहानी बयान कर रहीं हैं. अब अगर मेरे पास एक कहानी है तो मुझे नहीं लगता कि मैं अब और अकेली हूं और मुझे इसे बताने में कोई शर्म नहीं है.
प्रियंका ने सीधे तौर पर अपने साथ हुई किसी घटना के बारे में न बताते हुए इस बात की तरफ इशारा किया कि वो भी सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हो चुकीं हैं. उन्होंने कहा कि
पिछले साल भारत में सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अवाज उठाई थी. जिसमें उन्होंने नाना पाटेकर के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. तनुश्री दत्ता के बाद फिल्म इंडस्ट्री से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी. जिसमें आलोक नाथ, साजिद खान, विकास बहल, अनु मलिक, कैलाश खेर जैसे स्टार्स का नाम सामने आया था.
यह भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता का एक और खुलासा, डायरेक्टर ने कहा- कपड़े उतार के नाचो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)