ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनुश्री दत्ता का खुलासा, नाना पाटेकर ने मेरे साथ छेड़खानी की 

तनुश्री दत्ता ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलकर जिक्र किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया में #MeToo कैंपेन के तहत हॉलीवुड की कई एक्ट्रेस की तर्ज पर बॉलीवुड में भी इस मुहिम का असर देखने को मिला है. पिछले कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर रहीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने भी हाल ही में अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलकर जिक्र किया है.

एक इंटरव्यू में तनुश्री ने 10 साल पहले अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बताते हुए एक्टर नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तनुश्री के मुताबिक नाना पाटेकर फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' में फिल्माए गए एक इंटिमेट गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें गलत ढंग से छूना चाहते थे. हालांकि उनके कॉन्ट्रैक्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है तनुश्री के आरोप

जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में जब तनुश्री से  #MeToo कैंपेन के बारे पूछा गया तो उन्होंने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा,  "मैं नाम लेना चाहती हूं - एक्टर नाना पाटेकर, प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी, डायरेक्टर राकेश सारंग और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य. नाना पाटेकर ने फिल्म के एक गाने में मेरे साथ एक इंटिमेट सीन करने की इच्छा जताई थी. मेरे मेरे कॉन्ट्रैक्ट में नहीं लिखा था. ये सीन मेरे एक सोलो सीक्वेंस के तौर पर शूट होना था.

इसके आगे तनुश्री ने कहा कि जब उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर की तो सेट पर मौजूद किसी ने भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म बिरादरी के किसी एक भी व्यक्ति ने नाना पाटेकर के बर्ताव की निंदा नहीं की.

“जब मैंने फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से इस बारे में शिकायत की, और उनसे कहा कि वे उन्हें (नाना पाटेकर) मुझसे दूर रहने के लिए कहें, तो उन्होंने मेरी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया. सिर्फ इसलिए कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में नई थी, चाहे जरूरी हो या ना हो, मुझे बेवजह इंटिमेट सीन करने को कहा गया.” 
-तनुश्री दत्ता  

'बॉलीवुड में कोई साथ खड़ा नहीं हुआ'

एक इंटरव्यू में तनुश्री ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि फिल्म बिरादरी में से कोई भी उनके साथ नहीं खड़ा था. उन्होंने कहा था, "पूरी इंडस्ट्री ने देखा कि क्या हुआ, लेकिन किसी से भी निंदा का एक शब्द नहीं कहा. इस देश में हर एक व्यक्ति को मेरे साथ हुई इस घटना की याद है. यह तीन दिनों के लिए न्यूज चैनलों डिबेट का मुद्दा था. लेकिन आज भी इस मुद्दे पर खामोशी छाई हुई है. मेरा सवाल ये है कि 'इन ढोंगियों पर भरोसा करने वाला कौन है?' ये वही लोग हैं जो महिला सशक्तिकरण के खिलाफ खड़े होकर अपनी आवाज उठाते हैं.

साल 2008 में हुई ये घटना जब उस वक्त सुर्खियां बनीं, तो नाना पाटेकर ने साफ तौर पर तनुश्री के दावों को खारिज कर दिया था. तब नाना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था-

“तनुश्री मेरी बेटी की उम्र की है और मुझे इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है कि उसने मेरे बारे में ऐसी बातें क्यों कही. मैं पिछले 35 सालों से इस फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहा हूं और कभी किसी ने मेरे बारे में ऐसी बातें नहीं कही हैं.” 
-नाना पाटेकर  

बता दें कि तनुश्री ने साल 2008 में नाना के साथ इस आइटम सॉन्ग को शूट करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद प्रोड्यूसर ने उनकी जगह राखी सावंत को कास्ट कर लिया था.

ये भी पढ़ें - अनुराग कश्‍यप बोले, बॉलीवुड में यौन उत्‍पीड़न के शिकार मुंह खोलें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×