ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनुश्री दत्ता का एक और खुलासा, डायरेक्टर ने कहा- कपड़े उतार के नाचो

सेट पर मौजूद इरफान खान और सुनील शेट्टी ने डायरेक्टर के इस बर्ताव पर नाराजगी जाहिर की थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाकर सनसनी मचाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर अपने साथ हुई बदसुलूकी की दास्तां बताई है. लेकिन इस बार घटना भी दूसरी है, और आरोपी शख्स भी दूसरा. इस बार तनुश्री ने फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर उंगली उठाई है.

तनुश्री का कहना है कि उनकी डेब्यू फिल्म 'चॉकलेट' की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने कहा- 'कपड़े उतार के नाचो'. तनुश्री के मुताबिक उस वक्त सेट पर मौजूद इरफान खान और सुनील शेट्टी ने डायरेक्टर के इस बर्ताव पर नाराजगी जाहिर की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में तनुश्री ने साल 2005 में आयी उनकी डेब्यू फिल्म 'चॉकलेट' की शूटिंग के दौरान हुई एक घटना का जिक्र किया. तनुश्री ने बताया कि एक सीन में उनके साथी कलाकार इरफान खान के चेहरे का एक्सप्रेशन शूट होना था. इसके लिए डायरेक्टर ने उनसे कहा कि वो जाकर कैमरे के पीछे कपड़े उतार के नाचें, ताकि उन्हें देखकर इरफान के असली एक्सप्रेशन आ सकें.

“डायरेक्टर चाहते थे कि मैं इरफान खान को फेस एक्सप्रेशन शॉट देने में मदद करूं. यह मेरा शॉट नहीं था. मुझे शॉट में बाद में भी नहीं आना था. यह इरफान का क्लोज-अप शॉट था, और उन्हें सिर्फ मेरी ओर देखकर एक्सप्रेशन देना था. डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि ‘जाओ जाके कपड़े उतार के नाचो, उसको क्यू दो. ये सुनकर मैं हैरान रह गई.”
-तनुश्री दत्ता  

इरफान और सुनील ने किया था बचाव

तनुश्री ने इसके आगे कहा कि डायरेक्टर की इस बात को सुनकर इरफान ने अपनी नाराजगी जताई थी. उन्होंने तुरंत डायरेक्टर से कहा था, "ये आप क्या बात कर रहे हैं? मैं अपना क्लोज-अप दे सकता हूं. मुझे एक्टिंग आती है." वहां सुनील शेट्टी भी मौजूद थे, और डायरेक्टर की बात सुनकर वे भी नाराज हुए. उन्होंने कहा- 'मैं आऊं क्या वहां क्यू देने के लिए?' इंडस्ट्री में अच्छे लोग भी हैं. इरफान खान और सुनील शेट्टी दोनों ने आवाज उठाई. सुनील ने उस आदमी को डांटा."

हालांकि तनुश्री ने विवेक अग्निहोत्री का नाम नहीं लिया. लेकिन उन्होंने माना कि इरफान और सुनील जैसे कुछ कलाकारों की वजह से ही उन्होंने अपना एक्टिंग करियर जारी रखा. लेकिन 2008 की घटना (नाना पाटेकर विवाद) के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.

ये भी पढ़ें - तनुश्री से छेड़खानी के आरोपों पर नाना पाटेकर ने पहली बार मुंह खोला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×