advertisement
लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच संजय दत्त ने ऐसी सारी खबरों को खारिज कर दिया है. संजय दत्त ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि ये सब अफवाहें हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी बहन प्रिया दत्त के समर्थन की बात कही है. उन्होंने अपने फैंस से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील भी की.
दत्त के पिता सुनील दत्त, मनमोहन सिंह सरकार के वक्त 2004-2005 तक यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स मिनिस्टर रहे थे. प्रिय दत्त भी सांसद रह चुकी हैं.
हाल ही में, ऐसा दावा किया गया था कि संजय उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से चुनाव लड़ेंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन, दत्त को कुमार विश्वास के खिलाफ मैदान में उतार सकता है. लेकिन अब इन खबरों को खुद दत्त ने ही झूठा करार दे दिया है.
संजय दत्त अब पीरियड ड्रामा 'कलंक' में दिखाई देंगे. दत्त इस फिल्म में बलराज चौधरी नाम का किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में संजय और माधुरी 22 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं. अभिषेक वर्मन ने 'कलंक' का निर्देशन किया है और ये 19 अप्रैल को रिलीज होगी.
खबरें ये भी हैं कि संजय दत्त ने 'बाहुबली' के डायरेक्टर एस एस राजामौली की आने वाली फिल्म 'RRR' भी साइन की हैं. दत्त के साथ ही वरुण धवन के भी इस फिल्म को साइन करने की खबरें हैं. राजामौली की इस फिल्म में आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और राम चरण हैं. अजय देवगन भी इस फिल्म में एक कैमियो रोल निभा सकते हैं. 'RRR' 2020 में रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)