Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेनबो फ्लैग में आयुष्मान, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ से इंप्रेस फैन

रेनबो फ्लैग में आयुष्मान, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ से इंप्रेस फैन

‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में होमोसेक्सुअल बने हैं आयुष्मान

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में होमोसेक्सुअल बने हैं आयुष्मान
i
‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में होमोसेक्सुअल बने हैं आयुष्मान
(फोटो: ट्रेलर स्क्रीनशॉट)

advertisement

आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार की आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के ट्रेलर की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र ने होमोसेक्सुअल कपल का रोल प्ले किया है, जिसका परिवार उनके इस रिश्ते के खिलाफ है.

डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने लिखा, ‘एक मेनस्ट्रीम फिल्म को इस तरह से इस मुद्दे को सपोर्ट करते देखना अच्छा लगा. शुभ मंगल ज्यादा सावधान की टीम को बधाई. ये सुपरहिट होगी.’

एक्टर-डायरेक्टर राहुल रविंद्रन ने आयुष्मान की तारीफ करते हुए लिखा कि वो अपने काम के जरिए मेनस्ट्रीम की नई परीभाषा गढ़ते हैं.

देखिए ट्रेलर:

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आयुष्मान की बोल्ड फिल्मों की तारीफ

आयुष्मान खुराना स्पर्न डोनेशन, जातिवाद, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसे कई मुद्दों पर फिल्में कर चुके हैं, जिन्हें खूब पसंद भी किया गया था. वहीं, अब वो पहली बार बड़े पर्दे पर होमोसेक्सुअल किरदार निभाने जा रहे हैं.

फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान खुराना नाक में रिंग पहनने से लेकर एलजीबीटी फ्लैग तक पहने दिख रहे हैं. एक मेनस्ट्रीम फिल्म में इस तरह का किरदार निभाने पर आयुष्मान की बहुत तारीफ हो रही है.

आयुष्मान और जितेंद्र के अलावा इस फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और पंखुड़ी अवस्थी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी.

मीम्स भी हुए हिट

‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का ट्रेलर आते ही इसके ऊपर मीम्स बनने शुरू हो गए हैं. डायलॉग्स के साथ-साथ आयुष्मान की फिल्मों की च्वाइस को लेकर भी मीम बनाए गए हैं.

‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ 2017 में आई शुभ मंगल सावधान की सीक्वल है. उस फिल्म में आयुष्मान और भूमि पेडनेकर की जोड़ी साथ नजर आई थी. ये फिल्म इरेक्टाइल डिसफंक्शन पर आधारित थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Jan 2020,08:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT