advertisement
घरेलू हिंसा पर आधारित तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'थप्पड़' को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से तारीफ मिली है. स्मृति ईरानी ने फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि भले वो फिल्म के डायरेक्टर (अनुभव सिन्हा) की पॉलिटिकल विचारधारा का समर्थन नहीं करती हों और कुछ मुद्दों पर एक्टर्स से असहमत हों, लेकिन वो इस फिल्म को जरूर देखेंगी. केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि 'महिला पर हाथ उठाना सही नहीं है, एक थप्पड़ भी नहीं!'
केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा, 'मैं फिल्म के डायरेक्ट की पॉलिटिकल विचारधारा से सहमत नहीं हो सकती, और कुछ मुद्दों पर कुछ एक्टर्स से सहमत भी नहीं होती हूं, लेकिन ये एक ऐसी कहानी है कि जिसे मैं जरूर देखूंगी, और उम्मीद करती हूं कि लोग इसे अपने परिवार के साथ देखेंगे. किसी महिला पर हाथ उठाना सही नहीं है... एक थप्पड़ भी नहीं... सिर्फ एक थप्पड़ भी नहीं.'
केंद्रीय मंत्री से तारीफ मिलने पर तापसी ने कमेंट में लिखा, ‘शुक्रिया मैम. आपको फिल्म दिखाना हमारी खुशकिस्मती होगी. मुझे खुशी है कि इस मुद्दे को लेकर हम सब साथ हैं.’ एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी स्मृति ईरानी के पोस्ट पर रिएक्ट किया.
कई यूजर्स ने भी इस पोस्ट के लिए स्मृति ईरानी की तारीफ की है. यूजर्स ने लिखा कि विचारधारा से असहमत होने के बावजूद सिनेमा को सपोर्ट करना अच्छी बात है.
ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ‘थप्पड़’ सुर्खियों में बनी हुई है. घरेलू हिंसा जैसे मुद्दे को इतनी सेंसेटिविटी से दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अनुभव सिन्हा और तापसी पन्नू की तारीफ की है. फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी.
सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे ‘कबीर सिंह’ और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा पर एक ‘जोरदार तमाचा’ बताया है. ‘कबीर सिंह’ में थप्पड़ वाले सीन पर खूब विवाद हुआ था. फिल्म के हीरो और कई सीन को लोगों ने हिंसक बताया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)