advertisement
बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा ने एक बार फिर सलमान खान के खिलाफ आवाज बुलंद की है. इससे पहले भी सोना बॉलीवुड से जुड़े कई सितारों के खिलाफ अपनी आवाज उठा चुकी हैं. अब एक बार फिर सोना ने सलमान से टक्कर ले ली है.
सोना मोहापात्रा ने बॉलीवुड के टाइगर कहे जाने वाले सलमान को 'पेपर टाईगर' कहा है. #MeToo मूवमेंट में भी वो जोश के साथ आगे आई थी.
सोना महापात्रा पहले भी सलमान को लेकर काफी कुछ कह चुकी है और अब एक बार फिर उन्होंने सलमान को लेकर ट्विट कर दिया है. इस बार सोना ने मेगास्टार को एक 'पेपर टाईगर' कह दिया है.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सोना लोगों से कहती है कि वे 'पेपर टाईगर' को पूजना बंद करें. यहां 'पेपर टाईगर' से सोना का ईशारा किसकी तरफ है, ये तो कोई भी बता सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह के ‘पेपर टाईगर’ को छोड़ एक बेहतर हीरो चुनने की जरूरत है.
यह ट्विट सोना ने सलमान कि 'भारत' फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जवाब में किया था. यह फिल्म सलमान की बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसके प्रोमोशन के लिए सलमान ने पूरी जान लगा दी थी.
सलमान खान से सोना महापात्रा के बीच सबसे पहले अनबन तब सामने आई थी जब सोना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैं इस आदमी को फॉलो नहीं करती हूं तो मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि आप इस आदमी से रिलेटेड कोई भी एड मेरी टाइमलाइन पर पोस्ट न करें.’
सलमान खान ने जब प्रियंका चोपड़ा जोनस के ‘भारत’ फिल्म छोड़ने पर कई बयान दिए, तब भी सोना ने सलमान को निशाना बनाया था.
सलमान खान के इस बयान से नाराज सोना प्रियंका के सपोर्ट में आई थी. उन्होने ट्वीट कर कहा था कि प्रियंका के पास बहुत काम है जिन्हें वो सबसे ज्यादा अहमियत देंगी.
आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' से पहचान पाने वाली सोना ने इंटरनेशनल वूमेन डे पर होने वाली अपनी स्पेशल परफोर्मेंस के कैंसल होने पर सोनू निगम को काफी लताड़ा था. उनकी जगह सिंगर-कंपोजर कैलाश खेर को बुलाया गया था, जिसपर सोना ने यौन उत्पीड़न और बुरे बर्ताव का आरोप लगाया था.
सोना महापात्रा ने ट्विट कर लिखा था,
#MeToo मूमेंट के दौरान सूफी गायक कैलाश खैर और म्यूजिक डायरेक्टर अनू मलिक के साथ अपने बुरे अनुभव शेयर करते हुए सोना ने उनपर आरोप लगाए थे, जिसके बाद अनु मलिक को अपना फेमस टीवी शो भी छोड़ना पड़ा था. सोनू निगम अनु मलिक के सपोर्ट में आए थे, जिसके कारण उन्हें भी सोना के गुस्से का शिकार होना पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)