Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019थेरेपिस्ट ने बताया- सुशांत का सबसे बड़ा सपोर्ट थीं रिया

थेरेपिस्ट ने बताया- सुशांत का सबसे बड़ा सपोर्ट थीं रिया

सुजन ने बताया कि डिप्रेशन और हाइपोमेनिया के फेज में सुशांत की बीमारी काफी गंभीर थी

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
सुजन ने बताया कि डिप्रेशन और हाइपोमेनिया के फेज में सुशांत की बीमारी काफी गंभीर थी
i
सुजन ने बताया कि डिप्रेशन और हाइपोमेनिया के फेज में सुशांत की बीमारी काफी गंभीर थी
(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार कई आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. उनके परिवार से लेकर दोस्तों के बयान सामने आने के बाद, अब सुशांत की थेरेपिस्ट ने उनकी मेडिकल कंडीशन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सुशांत की थेरेपिस्ट सुजन वॉकर ने जर्नलिस्ट बरखा दत्त के साथ इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने लापरवाह मीडिया कवरेज और सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी देखते हुए डॉक्टर-पेशेंट गोपनीयता तोड़ने का फैसला लिया.

“सुशांत को बाइपोलर डिसॉर्डर था. इसके लक्षण में सीवियर एंग्जाइटी भी शामिल है. मेंटल हेल्थ, कैंसर या डायबिटीज से अलग नहीं है. मेंटल हेल्थ को लेकर स्टिग्मा मरीजों के लिए इसे और मुश्किल बना देते हैं.”
सुजन वॉकर, सुशांत सिंह राजपूत की थेरेपिस्ट

सुजन ने बताया कि डिप्रेशन और हाइपोमेनिया के फेज में सुशांत की बीमारी काफी गंभीर थी. उन्होंने ये भी कहा कि सुशांत और रिया से नंवबर 2019 में कई सेशन के लिए मिली थीं. उन्होंने कहा, "जब सुशांत की बीमारी गंभीर थी, तब वो रिया पर एक मां की तरह निर्भर थे. रिया ने सुशांत को सेशन में शामिल होने की हिम्मत दी. सोशल मीडिया पर रिया के साथ जो हो रहा है, वो देखकर मैं शॉक हूं."

जहां सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं वॉकर ने कहा कि रिया, सुशांत की जिंदगी में अहम सपोर्ट थीं.

सुजन ने कहा, "गलत जानकारी और कॉन्सपिरेसी थियोरी ने मुझे बयान देने पर मजबूर किया." उन्होंने इंटरव्यू में ये भी बताया कि सुशांत स्टिग्मा को लेकर डरे हुए थे और उनकी असमय मृत्यु से सभी को सीख लेनी चाहिए.

सुशांत की थेरेपिस्ट के इस इंटरव्यू के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई है. कई लोगों ने लिखा कि थेरेपिस्ट का यूं सभी के सामने आ कर मरीज की जानकारी पब्लिक करना डॉक्टर-पेशेंट गोपनीयता के विरुद्ध है.

वहीं, कई लोगों का कहना है कि थेरेपिस्ट का बयान सामने आने के बाद सभी तरह की अफवाहों पर विराम लग जाना चाहिए.

सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को खुदकुशी से मौत हो गई. मौत के करीब एक महीने बाद, उनके परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. परिवार का आरोप है कि रिया ने उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Aug 2020,12:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT