advertisement
कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' और वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. इसी के साथ इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गए हैं. स्पोर्ट्स ड्रामा और डांस जैसे अलग-अलग प्लॉट पर बेस्ड इन फिल्मों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट आदर्श के मुताबिक पंगा का तीन दिन का कलेक्शन 14.91 करोड़ रुपये रहा तो वहीं ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ ने 41.23 करोड़ रुपये की कमाई की है.
तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ‘पंगा’ ने पहले दिन 2.70 करोड़, दूसरे दिन 5.61 करोड़ और तीसरे दिन 6.60 करोड़ का कलेक्शन किया. तीन दिनों में इस फिल्म ने 14.91 कोरड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रिडिक्शन के मुताबिक कंगना की इस फिल्म से काफी उम्मीदें की जा रहीं थीं. लेकिन उम्मीदों के इतर फिल्म ने पहले दो दिनों में काफी धीमा कलेक्शन किया, लेकिन तीसरे दिन फिल्म ने ठीक-ठाक बिजनेस किया.
वहीं वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. तरूण आदर्श ने फिल्म का तीन दिन का कलेक्शन शेयर किया है. इस फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़, दूसरे दिन 13.21 करोड़ और तीसरे दिन 17.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. रेमो डिसूजा की इस फिल्म ने तीन दिन में कुल 41.23 करोड़ रुपये की कमाई की है.
यह भी पढ़ें: रिव्यू: ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ में सिर्फ डांस है, कहानी नहीं
‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर तीसरी बार साथ दिखाई दिए हैं. डांस फेसऑफ वाली इस फ्रेंचाइजी में इस बार मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दिखाया गया है. इस फिल्म बजट 80-85 करोड़ है.
वहीं कंगना की फिल्म पंगा एक स्पोर्टस ड्रामा है. अश्विनी अय्यर तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कंगना एक कबड्डी प्लेयर का किरदार निभा रहीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)