विद्या बालन का नया किरदार आपको बहुत चौंकाने वाला है

विद्या बालन की पिछली फिल्म ‘तुम्हारी सुली’ थी, जिसमें उन्होंने एक नाइट रेडियो जॉकी का रोल किया था

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री की भूमिका निभाएंगी
i
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री की भूमिका निभाएंगी
(फोटो: Facebook) 

advertisement

विद्या बालन की अगली फिल्म काफी दमदार होने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि विद्या जिनका रोल निभाने जा रही हैं, वो भी भारत की दमदार प्रधानमंत्री थीं. विद्या बालन अपनी अगली फिल्म में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बनने जा रही हैं.

इस बात की पुष्टि वरिष्ठ पत्रकार और लेखक सागरिका घोष ने की है. फिल्म की कहानी उनकी किताब 'इंदिरा, इंडियाज मोस्ट पावरफुल पीएम' पर आधारित होगी. सागारिका ने ट्विटर हैंडल पर ये भी लिखा की उन्होंने सिद्धार्थ के साथ करार किया है. फिल्म के लिए सिद्धार्थ रॉय कपूर ने राइट्स भी खरीद लिए हैं. सिद्धार्थ, विद्या बालन के पति हैं.

विद्या बालन के इस रोल से काफी खुश हैं सागरिका

सागरिका घोष ने एक ट्वीट में बताया

<span data-offset-key="9j047-0-0"><span data-text="true">मैं ये जानकर काफी उत्साहित हूं शानदार, संवेदनशील और कमाल की विद्या बालन मेरी किताब ‘इंदिरा, इंडियाज मोस्ट पावरफुल पीएम’ पर बनने जा रही फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाने जा रही हैं.</span></span>

ये हो सकते हैं फिरोज गांधी

विद्या बालन तो इंदिरा गांधी का रोल करेंगी, लेकिन उनके पति का रोल कौन करेगा इसकी अभी खबर नहीं है. लेकिन सागारिका ने अपनी तरफ से एक सुझाव जरूर दे दिया है. उन्होंने कहा,

<span style="white-space: pre-wrap; background-color: rgb(255, 255, 255);">आप जानते हैं न सिर्फ विद्या बालन कमाल की इंदिरा लगेंगी बल्कि मुझे लगता है कि अक्षय कुमार भी कुछ-कुछ फिरोज गांधी जैसे लगते हैं.</span>

ऐसे में ये कह पाना मुश्किल है कि ये सागारिका का इशारा है या सच में अक्षय कुमार फिरोज गांधी का रोल करेंगे. विद्या बालन इससे पहले 'तुम्हारी सुलु’ में नजर आई थीं. जिसमें वो एक गृहणी होने के साथ साथ नाइट रेडियो जॉकी बनी थीं.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jan 2018,02:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT