बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ और ‘बादशाह’ अपनी फिल्मों में टॉप हिरोइन के साथ ठुमके लगाते नजर आते हैं. लेकिन उनकी तरह बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार बड़े नाम वाली हिरोइन के साथ काम करने के बजाए नए चेहरे क्यों लेते हैं?
अक्षय की नई फिल्म पैडमैन हो या इसके पहले आई टॉयलेट एक प्रेमकथा और जॉली एलएलबी-2, सभी में बॉलीवुड में जमी जमाई हिरोइन के बजाए अक्षय ने ऐसी सहयोगी को चुना जो एक्टिंग में अच्छी है लेकिन अभी बड़ा नाम नहीं है. क्या अक्षय कुमार जानबूझकर ऐसा करते हैं? ऐसा करने के पीछे उनकी स्ट्रैटेजी क्या है?
काम करना चाहती हैं बड़ी अभिनेत्री
नामी गिरामी हिरोइन अक्षय के साथ काम करना चाहती हैं. लेकिन अक्षय की दलील है कि वो अपनी फिल्मों की कहानी के हिसाब से नायिकाएं चुनना पसंद करते हैं. उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो बड़ा नाम हैं या नहीं
अक्षय का एक्सपेरिमेंट अब तक सफल
बड़े नाम के बगैर ही फिल्मे करने का अक्षय कुमार का जोखिम अब तक सफल रहा है. उनकी पिछली सभी फिल्में हिट रही है. अभी उनकी फिल्मों को सफलता की गारंटी माना जा रहा है. उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में सफल साबित हो रही है.
कहानी पर करते हैं फोकस
अक्षय की पिछली कुछ फिल्मों पर ध्यान दें तो एक खासियत देखने को मिलती है. उन्होंने फॉर्मूला मसाला बॉलीवुड फिल्म करने के बजाए लीक से हटकर किरदारों पर फोकस किया है. बात चाहे ‘गब्बर’ की हो या ‘रुस्तम’ की, ‘बेबी’ की या ‘जॉली एलएलबी-2’ की.
लेकिन समाजिक मुद्दे को छूती फिल्म ‘टॉयलेट’ हो या जल्द ही रिलीज होनेवाली ‘पैडमैन’ की दोनों सच्ची कहानी हैं जिनमें ग्लैमर नहीं है बल्कि छोटे शहरों या गांवों का संघर्ष है.
लगता है अक्षय को अपनी बढ़ती उम्र का अहसास हो गया है. ऐसे में वो फिल्मों की कहानी और लीक से हटकर किरदार निभाने पर ध्यान दे रहे हैं.
कहानी के मुताबिक नायिका
जिस तरह अक्षय लीक से हटकर फिल्मों की कहानी चुनते हैं. बिल्कुल उसी तरह उनकी फिल्मों की नायिकाएं भी पारंपरिक नायिकाओं से हटकर ही होती हैं. किसी टॉप हीरोइन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने की जगह अक्षय ऐसी हीरोइन को ढूंढ़ते हैं जो फिल्म की कहानी में पर्फेक्ट लगे.
ये भी पढ़ें- आ रही है ‘हाउसफुल 4’, बाहुबली बनेंगे अक्षय कुमार
पुराने अक्षय की नई हिरोइन
- पैडमैनः राधिका आप्टे
- टॉयलेट एक प्रेम कथाः भूमि पेडणेकर
- जॉली एलएलबी-2ः हुमा कुरैशी
- रुस्तमः इलियाना डिक्रूज
- एयरलिफ्टः निमरत कौर
- बेबीः तापसी पन्नू
- केसरीः परिणिति चोपड़ा
- गोल्डः मौनी रॉय
‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में बॉलीवुड की नई एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर अपनी शानदार एक्टिंग से अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करती नजर आईं. तो ‘एयरलिफ्ट’ में निमरत कौर पत्नी की शानदार भूमिका से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहीं.
‘जॉली एलएलबी-2’ में हुमा की दमदार एक्टिंग और ‘रुस्तम’ में ग्लैमरस इलियाना डिक्रूज को देखकर ऐसा लगा जैसे ये किरदार खास उन्हीं के लिए तैयार किया गया हो. और अक्षय ने काफी सोच-समझकर इन्हें सेलेक्ट किया हो.
फिल्म ‘बेबी’ और ‘गब्बर इज बैक’ में अक्षय को किसी टॉप हिरोइन की जरूरत महसूस नहीं हुई, इसलिए अपनी पत्नी के रोल के लिए बेबी में जहां टीवी एक्ट्रेस मधुरिमा तुली को चुनना पसंद किया, वहीं गब्बर में गेस्ट अपीयरेंस में दिखीं करीना कपूर.
ये भी पढ़ें- अक्षय vs अक्षयः बॉक्स ऑफिस पर ‘हीरो’ या ‘विलेन’ कौन होगा हिट?
[गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)