ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिनाले से पहले बिग बॉस के घर से बाहर हुए आकाश ददलानी

आकाश के बाहर होने के बाद बिग बॉस के घर में अब 4 कंटेस्टेंट बचे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिग बॉस के घर से बुधवार को रैपर आकाश ददलानी बाहर हो गए. उनको इस हफ्ते के बीच के एलिमिनेशन में बाहर का रास्ता दिखाया गया. अब फिलाने के लिए 4 कंटेस्टेंट बचे हैं. बिग बॉस सीजन 11 का फाइनल 14 जनवरी को होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलिमिनेशन के बाद आकाश ने पीटीआई से बात की और बताया,

मैं टॉप पांच में से एक पर रहने से खुश हूं. यह उदास कर देने वाला है कि मैं शो से बाहर निकल गया हूं. मैं बिग बॉस के घर में इतने दिनों तक इसलिए बना रह पाया क्योंकि मैंने लोगों का मनोरंजन किया. मैंने वहां अपना बेस्ट दिया.

बिग बॉस के घर से आकाश के बाहर जाने के बाद घर में अब शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा रह गए हैं. सलमान खान की मेजबानी वाले इस शो के फिनाले में सिर्फ चार दिन ही शेष रह गए हैं.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस का ये ‘जल्लाद’ हंसता भी है...

पिछले हफ्ते लव त्यागी हुए बाहर

फिनाले से सिर्फ एक हफ्ते पहले बिग बॉस-11 के घर के आखिरी पड़ोसी कंटेस्टेंट लव त्यागी बेघर हो गए थे. लव ने बाहर आकर कई सवालों पर अपनी राय रखी, जैसे- कौन से सदस्य सबसे ज्यादा प्लानिंग करता है, कौन है घर का सबसे 'बड़ा खिलाड़ी'?

एक इंटरव्यू में लव से घरवालों के बारे में एक शब्द में बताने को कहा गया, तो उन्होंने अपनी फ्रेंड हिना खान को लोमड़ी, विकास को मास्टरमाइंड, अर्शी को नागिन और आकाश को गधा बताया था, वहीं शिल्पा शिंदे को इस सीजन का विजेता बताया है.

बेस्ट प्लेयर कौन?

लव त्यागी ने विकास गुप्ता को बेस्ट प्लेयर बताया था. उन्होंने कहा कि विकास फालतू के झगड़ों में नहीं पड़ते हैं, गलत चीजें नहीं करते हैं, इसलिए विकास गुप्ता एकदम सही खेल रहे हैं.

जब लव से पूछा गया कि असली हिना कैसी हैं, तो उन्होंने कहा कि वो अब तक उन्हें नहीं जान पाए. साथ ही आकाश और पुनीश को उन्होंने सबसे ज्यादा प्लानिंग करने वाला सदस्य बताया .

लव त्यागी एक पड़ोसी के रूप में बिग बॉस के घर में आए थे. उनके साथ तीन दूसरे कंटेस्टेंट भी पड़ोसी के घर में पहुंचे थे. उनमें से सिर्फ लव त्यागी ही ऐसे हैं, जो 14वें हफ्ते तक आए.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 11: ढिंचैक पूजा को लव से हुआ प्यार

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×