Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Brahmastra के सामने 'बायकॉट गैंग' पहले दिन फेल, फिल्म की ओपनिंग 75 करोड़

Brahmastra के सामने 'बायकॉट गैंग' पहले दिन फेल, फिल्म की ओपनिंग 75 करोड़

Brahmastra: बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म है, जो 410 करोड़ में बनी है.

फैजान अहमद
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Brahmastra ने किया बॉयकॉट गैंग का परास्त, Boxoffice पर पहले दिन मिली बड़ी कामयाबी</p></div>
i

Brahmastra ने किया बॉयकॉट गैंग का परास्त, Boxoffice पर पहले दिन मिली बड़ी कामयाबी

फोटो - फिल्म पोस्टर 

advertisement

बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों पर लगे ग्रहण को अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) ने आखिरकार काफी हद तक खत्म कर दिया है. क्योंकि फिल्म के डे वन कलेक्शन के आंकड़ें मेकर्स को थोड़े राहत देने वाले हैं.

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने भारत में अपने शुरुआती दिन में 36.50 से 38.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. बिजनेस वेबसाइट. BoxOfficeIndia.com ने भारत में फिल्म की ओपनिंग कमाई लगभग 35-36 करोड़ रुपये बताई है.

इस फिल्म ने रणबीर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म संजू के ओपनिंग डे के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 2018 में पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 75 करोड़ रुपये की कमाई की है. उन्होंने लिखा, "विनम्र ... आभारी ... लेकिन फिर भी मैं अपने उत्साह को नियंत्रित नहीं कर सकता!

यह फिल्म 410 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, जिससे यह हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड YRF के ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के नाम था जो करीब 310 करोड़ रुपये में बनी थी.

'बॉयकॉट गैंग' का असर फीका?

बीते कुछ वक्त से बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं. इस लिस्ट में आमिर खान, अक्षय कुमार, तापसी पन्नू जैसे बड़े स्टार्स की भी फिल्में शामिल हैं. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा की बात की जाए तो लाल सिंह चड्डा ने पहले दिन बॉक्सऑफिस पर कुल 11-12 करोड़ रुपए की ही कमाई की थी. अक्षय कुमार की रक्षाबंधन ने डे वन पर महज 8-9 करोड़ रूपए की कमाई की थी. इसके साथ ही तापसी पन्नू की दोबारा तो डे वन पर एक करोड़ रूपए भी जुटा पाने में नाकाम रही थी.

बॉलीवुड की इन सभी फिल्मों में एक बात यह कॉमन रही कि इन सभी फिल्मों का अलग अलग वजहों से ट्रोल्स ने बायकॉट किया था. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कहीं न कहीं इस बायकॉट का भी इन फिल्मों पर असर पड़ा लेकिन इनके सिवा फिल्म ना चल पाने के कई अन्य कारण भी थे. फिलहाल रणबीर कपूर के कुछ पुराने वीडियो की वजह से यह फिल्म भी बायकॉट गैंग की जद में आई थी लेकिन फिल्म की पहले दिन की कमाई देख कर लगता है कि फिल्म ने इस चुनौती को तो पार कर लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT