ADVERTISEMENTREMOVE AD

Brahmastra: आलिया-रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' बायकॉट गैंग को करेगी परास्त?

कंगना रनौत ने हाल ही में महेश भट्ट पर आरोप लगाया कि महेश भट्ट का 'असली नाम' 'असलम' था.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए जाना चाहते थे. नतीजा ये हुआ कि दोनों महाकाल दर्शन के लिए नहीं जा पाए. जाहिर है बायकॉट गैंग बेलगाम हो चुका है और सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक उसका असर है.

इस विरोध, शोर और बायकॉट वाली ट्रेंडबाजी के बीच आखिरकार रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र (Brahmastra: Part one - Shiva) सिनेमघारों में रिलीज हो चुकी है. ब्रह्मास्त्र को बॉलिवुड (Bollywood) में क्यों उम्मीद की किरण की तरह देखा जा रहा है? नेटफ्लिक्स (Netflix) से लेकर प्राइम (Prime Video) पर किसका जलवा है, इस हफ्ते एंटरटेनमेंट (Entertainment) जगत से जुड़ी हर अहम खबर आपको बताते हैं.

0

तो चलिए शुरू इस वक्त के सबसे ज्यादा हॉट टॉपिक से करते हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की प्रीबुकिंग को अच्छा रिस्पांस मिला था इसलिए फिल्म का पहले दिन तो सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म करना तय है. फिल्म ब्रह्मास्त्र को आशा की किरण इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बीते कुछ हफ्तों से बॉलीवुड फिल्मों का जो हाल हुआ है उसमें फिल्म की प्रीबुकिंग को अच्छा रिस्पॉन्स मिलना किसी सपने के पूरा होने जैसा है.

मिसाल के तौर पर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, तापसी पन्नू की दोबारा, अक्षय कुमार की रक्षाबंधन जैसी फिल्मों के शो कैंसल हुए , इन बड़े स्टार्स की फिल्मों के शो कैंसल होंगे किसने सोचा होगा?

अब जो हुआ सो हुआ, उम्मीद है ब्रह्मास्त्र इस ट्रेंड को तोड़ने में कामयाब हो पाएगी, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं,

"ब्रह्मास्त्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है. जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भयानक रहे हैं. हमारे पास आपदा के बाद आपदा आई है. दुखद बात यह थी कि फिल्में बिल्कुल नहीं चल रही थीं. शो रद्द किए जा रहे थे, और यह बड़ी स्टार कास्ट फिल्मों के साथ हो रहा था. लेकिन ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग कुछ खुशी और उम्मीद की किरण लेकर आई है. उम्मीद है कि इस फिल्म से चीजें बेहतर होंगी."
तरण आदर्श, ट्रेड एनालिस्ट

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र अब तक की सबसे महंगी हिंदी फिल्म है. फिल्म को कथित तौर पर 410 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है. फिल्म में VFX का शानदार इस्तेमाल देखा जा सकता है. तो बॉलीवुड की सबसे महंगी कही जाने फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाती है यह तो कुछ दिनों बाद ही साफ होगा फिलहाल आप फिल्म देख चुके हैं तो आपको यह फिल्म कैसी लगी कॉमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब अगर बीते हफ्तों रिलीज हुई फिल्मों की बात ना ही करें तो बेहतर है. बस इतना जान लीजिए बीते हफ्ते रिलीज हुई अक्षय कुमार की कठपुतली डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अच्छी व्यूअरशिप पा रही है.

लंबा इंतजार खत्म हुआ है. रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन स्टारर 'गुड बाय' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है इस फैमिली ड्रामा फिल्म में नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी और सुनील ग्रोवर भी हैं. खास बात यह है कि पहली बार फैंस को साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को हिंदी फिल्म में एक्टिंग करते देखने को मिला.

अब बॉलीवुड फिल्मों से निकलकर बॉलिवुड गॉसिप की बात करें तो 'वह मेरे रडार पर कभी नहीं था, वह सिर्फ एक नाम था जिसे मैंने सुना था' कॉफी विद करण में यह बात कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के लिए बोली है, दोनों की शादी की तस्वीरें और चर्चाएं कितनी वायरल हुई थीं यह तो आपको याद ही होगा, खैर कैटरीना ने कॉफी विद करण में खुल कर बताया है कि विक्की कौशल उनके रडार में कैसे आए और रडार से शादी तक का सफर कैसे तय हुआ. उन्होंने बताया कि जोया अख्तर की पार्टी में वो विक्की से मिलीं और फिर यहीं से बात बढ़ी.

मीरा कपूर के बर्थडे के मौके पर उनके हसबैंड शाहिद कपूर ने शानदार बर्थडे पार्टी दी, जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं. इसके साथ ही शाहिद कपूर ने मीरा कपूर के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा.

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को एशिया कप 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 71वां शतक पूरा करने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है. अनुष्का शर्मा ने लिखा " forever with you through any and everything" मतलब "हमेशा, हर मोड़ पर आपके साथ"

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में फिल्म निर्माता महेश भट्ट पर आरोप लगाया कि महेश भट्ट का 'असली नाम' महेश नहीं, बल्कि 'असलम' था. एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए कंगना ने पोस्ट की एक सीरीज में महेश भट्ट का एक पुराना वीडियो शेयर कर महेश भट्ट का असली नाम 'असलम' बताया.

नेवर एंडिंग गॉसिप्स से बाहर आकर अब OTT प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते न्यू रिलीज की बात करें तो 09 सितंबर को प्राइम वीडियो पर सीता रमन, नेटफ्लिक्स पर एक villian रिटर्न्स, रिलीज हो चुकी है.

इसके साथ ही नेटफ्लिक्स पर कोबरा काई का सीजन 5 और इंडियन प्रीडेटर: डायरी ऑफ ए सीरियल किलर रिलीज हो चुका है. यानी की इस हफ्ते भी OTT पर आपके लिए काफी कुछ है. इस वीक इंटरटेनमेंट जगत की खबरों में बस इतना ही आपकों हमारा यह वीडियो कैसा लगा कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं, और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए देखते रहिए हमारा यह वीडियो हर शुक्रवार शाम 7 बजे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×