ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ranbir Kapoor की टॉप 5 बिग ओपनर्स, क्या Brahmastra तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?

2022 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड 'रॉकी' भाई के KGF-2 के पास है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहुप्रतिक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है. एक तरफ, जबरदस्त VFX और एक्शन से सजी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर 'बायकॉट ब्रह्मास्त्र' भी धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहा है. फिर भी उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, 2022 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड 'रॉकी' भाई के KGF-2 के पास है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में कुल 134.50 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म के हिंदी वर्जन ने अपने ओपनिंग डे पर 53.95 करोड़ की कमाई की थी.

चलिए अब आपको बताते हैं रणबीर कपूर की टॉप-5 ऐसी फिल्मों के बारे में जिसने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए.

1. संजू

2022 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड 'रॉकी' भाई के KGF-2 के पास है.

संजू फिल्म में रणबीर कपूर

(फोटो: ट्विटर)

'संजू' रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म मानी जाती है. यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रणबीर ने अपनी एक्टिंग से धमाल मचा दिया था. इसके साथ ही उनके लुक्स की भी खूब तारीफ हुई थी.

रणबीर कपूर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 34.75 करोड़ की बंपर ओपनिंग की थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने कुल 342.53 करोड़ का बिजनेस किया था.

2. बेशर्म

2022 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड 'रॉकी' भाई के KGF-2 के पास है.

बेशर्म फिल्म के एक सीन में रणबीर कपूर

(फोटो: ट्विटर)

पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में रणबीर की फिल्म 'बेशर्म' दूसरे नंबर पर है. साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 21.56 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, धीरे-धीरे इस फिल्म का कलेक्शन गिरता गया और ये फ्लॉप हो गई.

'बेशर्म' का कुल बजट 83 करोड़ था लेकिन इस फिल्म का टोटल कलेक्शन सिर्फ 59.79 करोड़ पर ही सिमट गया.

3. ये जवानी है दीवानी

2022 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड 'रॉकी' भाई के KGF-2 के पास है.

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण

(फोटो: ट्विटर)

साल 2013 में रिलीज हुई रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' ने सिनेमा घरों में धूम मचा दी थी. रुपहले पर्दे पर रणबीर और दीपिका की कैमेस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया था. इस फिल्म ने पहले दिन ही 19.45 करोड़ की शानदार कमाई की थी. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 188 करोड़ से ज्यादा है. ये फिल्म उस साल ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

4. ऐ दिल है मुश्किल

2022 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड 'रॉकी' भाई के KGF-2 के पास है.

ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या और रणबीर

(फोटो: ट्विटर)

रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) स्टारर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. फिल्म में रणबीर और ऐश्वर्या की हॉट केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसका फायदा फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन पर भी देखने को मिला था. साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13.30 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग की थी.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में करीब 240 करोड़ की कमाई की थी. उस साल के हिट लिस्ट में ये फिल्म शामिल थी. फिल्म के गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे.

5. तमाशा

2022 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड 'रॉकी' भाई के KGF-2 के पास है.

तमाशा फिल्म के एक सीन में रणबीर और दीपिका

(फोटो: ट्विटर)

फिल्म ये जवानी है दीवानी की सफलता के बाद रणबीर और दीपिका एक साथ फिर नजर आए. साल 2015 में दोनों की फिल्म तमाशा रिलीज हुई थी. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले थे तो वहीं सिनेमा घरों में दर्शकों ने भी खूब प्यार लुटाया था. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 10.94 करोड़ की कमाई करके धमाल मचा दिया था.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में करीब 131.84 करोड़ रुपए कमाए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×