Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ए. आर. रहमान के गीतों में जान डालने वाले हरिहरन के गानों का सफर...

ए. आर. रहमान के गीतों में जान डालने वाले हरिहरन के गानों का सफर...

हरिहरन के जन्मदिन पर सुनिए उनके सुपरहिट गाने

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
बेस्ट ऑफ हरिहरन 
i
बेस्ट ऑफ हरिहरन 
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

वर्सिटैलिटी के बादशाह माने जाने वाले प्लेबैक सिंगर हरिहरन का जन्म 3 अप्रैल 1955 को हुआ था. हरिहरन ने कर्नाटक, हिंदुस्तानी क्लासिकल, गजल से लेकर पॉप और बॉलीवुड गाने भी गाए हैं. इतनी ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद, हरिहरन का मानना है कि उनके लिए स्ट्रगल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि उससे जिंदगी के भाव की समझ बढ़ती है जो आर्ट के लिए बहुत जरूरी होता है. आज उनके जन्मदिन पर सुनिए उनके गाए बेहतरीन गाने:

हरिहरन आज भी रोजा (1992), बॉम्बे (1995), ताल (1999), हम दिल दे चुके सनम (1999), खामोशी (1996) और लक्ष्य (2004) के गानों के लिए जाने जाते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
“मेरे पिता ने मुझे कर्नाटक म्यूजिक जरूर सिखाया था, लेकिन वो आमिर खान साहब और बड़े गुलाम अली साहब के बहुत बड़े फैन थे. हमने कभी भी म्यूजिक को रीजन के हिसाब से नहीं, बल्कि अच्छे और बुरे म्यूजिक के हिसाब से अलग किया. म्यूजिक मेरे हिसाब से हमेशा भावपूर्ण होना चाहिए.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Apr 2019,07:41 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT