advertisement
वर्सिटैलिटी के बादशाह माने जाने वाले प्लेबैक सिंगर हरिहरन का जन्म 3 अप्रैल 1955 को हुआ था. हरिहरन ने कर्नाटक, हिंदुस्तानी क्लासिकल, गजल से लेकर पॉप और बॉलीवुड गाने भी गाए हैं. इतनी ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद, हरिहरन का मानना है कि उनके लिए स्ट्रगल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि उससे जिंदगी के भाव की समझ बढ़ती है जो आर्ट के लिए बहुत जरूरी होता है. आज उनके जन्मदिन पर सुनिए उनके गाए बेहतरीन गाने:
हरिहरन आज भी रोजा (1992), बॉम्बे (1995), ताल (1999), हम दिल दे चुके सनम (1999), खामोशी (1996) और लक्ष्य (2004) के गानों के लिए जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: De De Pyar De ट्रेलर: एक्टर दमदार, लेकिन कहानी वही घिसी-पिटी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)