ADVERTISEMENTREMOVE AD

De De Pyar De ट्रेलर: एक्टर दमदार, लेकिन कहानी वही घिसी-पिटी

सेक्सुअल उत्पीड़न के आरोप झेल रहे आलोक नाथ भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अजय देवगन की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और तबु लीड रोल में हैं. इसके अलावा जावेद जाफरी, जिमी शेरगिल और सेक्सुअल उत्पीड़न के आरोप झेल रहे आलोक नाथ भी अहम भूमिका में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेलर से साफ है, कुछ नया नहीं है!

ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कुछ भी नया नहीं होगा. एक 50 साल का आदमी जिसे अपने से आधी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है. दोनों साथ होने का फैसला लेते हैं, लेकिन आदमी का परिवार, उसके जवान बच्चे और एक्स-वाइफ कहानी में विलेन बन जाते हैं.

इस ट्रेलर को अजय देवगन के 50वें बर्थडे के मौके पर रिलीज किया गया.

‘दे दे प्यार दे’ को अकीव अली ने डायरेक्ट किया है. लव रंजन और भूषण कुमार ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म 17 मई को रिलीज हो रही है.

  • 01/04
    ट्रेलर लॉन्च के मौके पर तबु, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह(फोटो: योगेन शाह)
  • 02/04
    अजय देवगन आज मना रहे हैं अपना 50वां बर्थडे(फोटो: योगेन शाह)
  • 03/04
    तबु और अजय देवगन आखिरी बार ‘गोलमाल अगेन’ में साथ दिखाई दिए थे(फोटो: योगेन शाह)
  • 04/04
    रकुल प्रीत सिंह ने ‘यारियां’ से बॉलीवुड में किया था डेब्यू(फोटो: योगेन शाह)

आलोक नाथ की कास्टिंग पर उठे सवाल

फिल्म में सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी आलोक नाथ के होने पर सोशल मीडिया पर सवाल खड़े होने लगे हैं. कई ट्विटर यूजर्स ने आलोक नाथ के फिल्म में कास्ट किए जाने पर मेकर्स की आलोचना की है.

पिछले साल #MeToo मूवमेंट में आलोक नाथ का भी नाम सामने आया था. राइटर विंता नंदा और एक्ट्रेस संध्या मृदुल समेत कई महिलाओं मे आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

वहीं फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर जब अजय देवगन से आलोक नाथ को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कमेंट करने से पल्ला झाड़ लिया. देवगन ने कहा, 'ये इसपर बात करने की सही जगह नहीं है. जिनकी बात आप कर रहे हैं, वो फिल्म उसके पहले पूरी हो गई थी.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×