Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हमास के हमले के बीच इजरायल में फंसीं नुसरत भरूचा को सुरक्षित वापस लाया जा रहा- रिपोर्ट

हमास के हमले के बीच इजरायल में फंसीं नुसरत भरूचा को सुरक्षित वापस लाया जा रहा- रिपोर्ट

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा इजरायल में फंस गई थीं.

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
<div class="paragraphs"><p>Nushrratt Bharuccha</p></div>
i

Nushrratt Bharuccha

(Photo- Nushrratt Bharuccha/Instagram)

advertisement

इजरायल और फिलिस्तीन (Israel Palestine Conflict) के बीच जारी युद्ध के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) इजरायल में फंस गई थीं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक नुसरत भरुचा की टीम के एक मेंबर ने इस बात की जानकारी शनिवार को दी थी. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक नुसरत भरुचा की टीम की मेंबर संचिता त्रिवेदी ने बताया कि हम आखिरकार अभिनेत्री नुसरत भरुचा से संपर्क करने में कामयाब रहे और दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है. वह सुरक्षित हैं और भारत आ रही हैं.

इससे पहले India Today के साथ बातचीत में नुसरत के टीम के मेंबर ने कहा था कि नुसरत दुर्भाग्य से इजरायल में फंस गई हैं. वह हाइफा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Haifa International Film Festival) में शामिल होने के लिए वहां गई हुई थीं,

रिपोर्ट के मुताबिक नुसरत भरूचा के टीम मेंबर ने बताया था कि

आखिरी बार मैं उनसे दोपहर 12.30 बजे के आसपास संपर्क करने में कामयाब रहा, जब वह एक बेसमेंट में सुरक्षित थी. सुरक्षा के नजरिए से ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं किया जा सकता है. उसके बाद से हम उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. हम नुसरत को सुरक्षित भारत वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वह स्वस्थ और सुरक्षित वापस लौटेंगी.

हमास के अटैक के बाद फिर शुरू 'जंग'

इससे पहले, शनिवार को इजरायल पर गाजा पट्टी से हमास के हमले के बाद युद्ध शुरू हो गया. इजरायल में हुए हमले में अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इजरायल के जवाबी हमले में 232 फिलिस्तीनियों ने अपनी जान गंवा दी है.

इजरायली सेना के मुताबिक हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल में 5,000 से ज्यादा रॉकेट दागे और सरहद के पास कई इजरायली सैनिकों को भी पकड़ लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत ने दिया इजरायल का साथ

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान में कहा कि हमास को इजरायल पर हमला शुरू करने के लिए "कीमत चुकानी पड़ेगी."

हम युद्ध में हैं, ऑपरेशन में नहीं. हमास ने इजरायल राज्य और उसके नागरिकों के खिलाफ एक जानलेवा हमला किया है. मैंने सबसे पहले घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की बस्तियों को साफ करने का आदेश दिया और बड़े पैमाने पर भंडार जुटाने का आदेश दिया. दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा.
बेंजामिन नेतन्याहू, प्रधानमंत्री, इजरायल

इस बीच, भारत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा झटका लगा. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT