Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20195G मामले में जूही चावला को दिल्ली HC से राहत, 20 लाख का लगा था जुर्माना

5G मामले में जूही चावला को दिल्ली HC से राहत, 20 लाख का लगा था जुर्माना

5G तकनीक टेस्टिंग के बिना लागू करने को जूही चावला ने दी थी चुनौती, कोर्ट ने जुर्माना घटाकर 2 लाख किया

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
<div class="paragraphs"><p>5 जी मामले में जूही चावला को दिल्ली HC से राहत, 20 लाख का लगा था जुर्माना</p></div>
i

5 जी मामले में जूही चावला को दिल्ली HC से राहत, 20 लाख का लगा था जुर्माना

(फोटो- इंस्टाग्राम)

advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi HighCourt) ने अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) के खिलाफ की गई उस टिप्पणी को खारिज कर दिया, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी खतरों के कारण देश में 5जी वायरलेस नेटवर्क स्थापित करने को चुनौती देने वाला मुकदमा पब्लिसिटी हासिल करने के लिए दायर किया था.

इसके पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले साल 4 जून को एक्टर जूही चावला की 5G तकनीक लागू करने के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी थी. चावला के अलावा याचिका वीरेश मलिक और टीना वचानी ने भी दायर की थी. चावला ने याचिका में 5G तकनीक टेस्टिंग के बिना लागू करने को चुनौती दी थी.

जस्टिस विपिन सांघी और जसमीत सिंह की बेंच ने जूही चावला पर लगाए गए 20 लाख के जुर्माने को घटाकर 2 लाख रुपये कर दिया है.

कोर्ट ने कहा कि जूही चावला ने 5जी मामले को हल्के तरीके से नहीं लिया था. बेंच ने जूही चावला की अपील को स्वीकार कर लिया और 4 जून, 2021 के आदेश को रद्द कर दिया, जिसके द्वारा जूही चावला और दो अन्य के मुकदमे को इस टिप्पणी के साथ खारिज कर दिया गया था कि यह पब्लिसिटी पाने के लिए कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने तर्क दिया कि याचिकाकर्ता ने ह्यूमन बॉडी पर 5जी टेक्नोलॉजी के द्वारा पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश पर उनसे सुझाव मांगेंगे.

बता दें कि कोर्ट ने डीएलएसए सचिव को नोटिस जारी करते हुए मामले से संबंधित अगली सुनवाई के लिए 27 तारीख तय की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT