Avengers: Infinity War 100 करोड़ के करीब, ओपनिंग में बनाया रिकॉर्ड

‘एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर’ भारत में हॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
‘एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर’ का पोस्टर
i
‘एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर’ का पोस्टर
(फोटो: Marvel)

advertisement

'एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग के मामले में तहलका मचा दिया है. तीन दिन में ही फिल्म की कमाई 96.30 करोड़ रुपये हो गई है और यह जल्द ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी. ये फिल्म भारत में हॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग भी साबित हुई है.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, 'एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' ने पहले दिन 31.30 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दूसरे दिन 30.50 और तीसरे दिन 34.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये फिल्म 27 अप्रैल को भारत में रिलीज हुई है.

इतना ही नहीं, 'एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' ने ओपनिंग के मामले में 'बागी 2' और 'पद्मावत' को भी पछाड़ दिया है.

भारत में हॉलीवुड फिल्म काफी पसंद की जाती है और अब तक की एवेंजर्स सीरीज वाली फिल्में भारत में हिट रही हैं. लेकिन सीरीज की इस फिल्म ने अपना अलग रंग जमाया है, जिस पर आईपीएल का भी असर नहीं पड़ा है.

मल्टी सुपरहीरो फिल्म ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ में कैप्टन अमेरिका, आइरन मैन, हल्क, डॉक्टर स्ट्रेंज, थॉर, ब्लैक पैंथर, ब्लैक विडो, विजन, विंटर सोल्जर और गार्जियन ऑफ गैलैक्सी के सभी किरदार शामिल हैं.

रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस प्रैट, बेनेडिक्ट कंबरबैच और मार्क रफैलो, स्कारलेट जॉनसन, चैडविक बॉसमैन, क्रिस हेल्म्सवर्थ और कई दूसरे हॉलीवुड स्टार्स ने फिल्म में समां बांध दिया.

इस फिल्म में थानोस नाम का विलेन है, जिसे इनफिनिटी स्टोन्स की तलाश है. वो इसे ढूंढते हुए धरती पर आकर तबाही मचाता है. इसी विलेन को रोकने के लिए सारे सुपरहीरो अपनी ताकत लगा देते हैं.

सुपरविलेन थानोस(फोटो: youtube/screengrab)  

तेलुगू में राणा दग्गुबाती ने दी है थानोस की आवाज

‘बाहुबली’ राणा दग्गुबाती ने हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' के तेलुगू वर्जन में विलेन थानोस को अपनी आवाज दी है. राणा ने कहा, ‘‘मैं मार्वल कॉमिक्स पढ़ते हुए और मार्वल फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं. यह देखना दिलचस्प है कि मार्वल ने किरदार और कहानियों को इस तरह गढ़ा है जिनसे दुनियाभर के दर्शक जुड़ाव महसूस करते हैं.

'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' को एंथनी और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Apr 2018,05:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT