IPL के दौरान भले ही बड़े-बड़े फिल्म निर्माता अपनी फिल्में रिलीज करने से कतराते हों, लेकिन बीते साल में दो फिल्मों ने साबित कर दिया है कि लोग अच्छे कंटेट को हर हाल में देखना पसंद करते हैं. हम बात कर रहे हैं, हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' और पिछले साल आईपीएल के दौरान ही रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली-2' की. इन दोनों ही फिल्मों की कमाई पर आईपीएल का कोई असर नहीं दिखा.
आजकल IPL का सीजन चल रहा है. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' ने पहले ही दिन साल की अब तक रिलीज हुईं सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक, पहले दिन शुक्रवार को इस फिल्म ने भारत में 31 करोड़ और दूसरे दिन 30 करोड़ की कमाई की है.
पहले दिन 31.30 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म 'एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इसके बाद 25.10 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर फिल्म ‘बागी-2’ है. फिर पद्मावत, पेडमैन और रैड का नंबर आता है.
‘बाहुबली-2’ ने भी चौंका दिया था
साल 2017 में जब बाहुबली-2 रिलीज हुई थी, तब भी आईपीएल का सीजन चल रहा था. खास बात ये है कि फिल्म 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' अप्रैल के आखिरी शुक्रवार (27 अप्रैल) को रिलीज हुई है और ‘बाहुबली-2’ भी पिछले साल अप्रैल के आखिरी शुक्रवार (28 अप्रैल) को रिलीज हुई थी.
बता दें, पिछले साल 2017 में ‘बाहुबली 2’ ने भी 'एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' की तरह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. ‘बाहुबली 2’ की पहले दिन की कमाई 40.75 करोड़ और पहले वीकेंड की कमाई करीब 200 करोड़ रुपये थी.
आईपीएल जैसे इतने बड़े इवेंट के दौरान इन दोनों फिल्मों के सुपरहिट होने की वजह शायद अच्छा कंटेंट ही है. दमदार कंटेंट की वजह से ही इन फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें- वीरे दी वेडिंग: क्या लड़कों से अब छिन गया है गालियों का कॉपीराइट?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)