Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिमी ग्रेवाल से हरभजन-दिलजीत तक, किसानों के समर्थन में खड़े सितारे

सिमी ग्रेवाल से हरभजन-दिलजीत तक, किसानों के समर्थन में खड़े सितारे

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कई सितारे भी सामने आए हैं.

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
(फोटो: Altered by Quint)
i
null
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कई सितारे भी सामने आए हैं. फिल्म से लेकर खेल जगत की तमाम हस्तियां किसानों के साथ एकजुटता दिखा रही हैं. वेटरन एक्टर सिमी ग्रेवाल, सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ, क्रिकेटर हरभजन सिंह समेत कई सितारे पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर किसानों के हक में ट्वीट कर रहे हैं.

लगातार किसानों के लिए आवाज उठा रहीं एक्टर सिमी ग्रेवाल ने एक बार फिर ट्वीट कर किसानों का हाल पूछा. ग्रेवाल ने महाराष्ट्र में दो साल पहले हुए किसान प्रदर्शन की फोटो पोस्ट करते हुए पूछा, "मुझे याद है कि ये फोटो मुंबई 2018 में किसान मार्च की है. क्या उनकी मांगे पूरी हुई थीं? इसका क्या नतीजा निकला?"

कुछ दिनों पहले उन्होंने एक कार्टून शेयर कर हैशटैग में लिखा था, "किसानों के साथ".

पंजाब के भी तमाम सितारे लगातार किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. जैजी बी, दिलजीत दोसांझ, गिप्पी ग्रेवाल, गुरदास मान जैसे लोगों ने ट्वीट कर किसानों को सपोर्ट किया है.

पंजाब और बॉलीवुड में हिट गाने और फिल्में दे चुके दिलजीत दोसांझ ने ट्वीटर पर लिखा, "हम किसान हैं, आतंकवादी नहीं". इस ट्वीट के जरिए दोसांझ ने किसानों के साथ हुए बर्ताव को लेकर आलोचना जाहिर की.

सिंगर गिप्पी ग्रेवाल भी लगातार ट्विटर पर किसानों के लिए ट्वीट कर रहे हैं.

उन्होंने एक्टर गुरप्रीत घुग्गी का भी एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें घुग्गी किसानों को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक्टर अंगद बेदी ने भी दोसांझ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए हैशटैग्स के साथ लिखा, "किसान-मजदूर एकता जिंदाबाद."

सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने वालीं स्वरा भास्कर ने भी किसानों को समर्थन दिया है. उन्होंने पाश की एक कविता शेयर कर अपना सपोर्ट दिखाया.

क्रिकेटर हरभजन सिंह भी किसानों के लिए ट्वीट कर रहे हैं. प्रदर्शन के कुछ दिन बाद ही उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, "किसान हमारा अन्नदाता है. हम को अन्नदाता को थोड़ा समय देना चाहिए. क्या यह वाजिब नहीं होगा. बिना पुलिस भिड़ंत के क्या हम उनकी बात नहीं सुन सकते. कृपया किसान की भी सुनिए. जय हिंद."

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब-हरियाणा समेत देशभर के किसान दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. मसले का हल के लिए सरकार और किसानों के बीच बातचीत भी हुई, लेकिव वो बेनतीजा रही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT