advertisement
रजनीकांत की आने वाली फिल्म काला की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. ऐलान रजनीकांत के दामाद और एक्टर धनुष ने किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की है.
फिल्म अब 7 जून को अलग-अलग भाषा में दुनियाभर के कई सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले ये फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. प्रोडक्शन से जुड़े कुछ कामों और तमिल फिल्म इंडस्ट्री की हड़ताल की वजह से रिलीज टाल दी गई थी.
रिलीज डेट का ऐलान तब किया गया जब एक दिन पहले ही मद्रास हाई कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें फिल्म ‘काला’ के खिलाफ कहानी चोरी करने के आरोप लगाए गए थे. कोर्ट ने याचिका दायर करने वाले प्रोड्यूसर के एस राजशेखरन के तर्क को खारिज कर दिया. प्रोड्यूसर का दावा था कि रजनीकांत की इस फिल्म की कहानी उनकी डेवलप की हुई है. यह फिल्म अभी बन ही रही है.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता का दावा इसलिए नहीं माना जा सकता है क्योंकि इसका रजिस्ट्रेशन कैंसल हो गया था. मौजूदा समय में फिल्म के टाइटल को लेकर कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है.
फिल्म का टीजर-
‘काला’ में रजनीकांत एक गैंगस्टर बने हैं. उनके साथ बॉलीवुड हिरोइन हुमा कुरैशी और एक्टर नाना पाटेकर नजर आएंगे. साथ ही समुथिरकानी और अंजलि पाटिल भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के दो पोस्टर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष हैं और पा. रंजीत इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में झुग्गी-बस्ती का माहौल दिखाया गया है. इसके लिए चेन्नई में मुंबई की धारावी झुग्गी जैसा सेट बनाया गया है, जिस पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)