ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘काला’ में रजनीकांत के स्टाइल पर धोनी की IPL टीम का एक्शन

वीडियो में एम.एस धोनी रजनीकांत और हरभजन सिंह नाना पाटेकर की एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया में ‘कैप्टन कूल’ के नाम से पहचाने जाने वाले एमएस धोनी अगर साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की तरह ‘कड़क’ एक्टिंग करने लगें तो उनके फैंस को क्या समझना चाहिए? अरे..अरे ज्यादा कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है. धोनी क्रिकेट खेलेंगे और रजनीकांत फिल्म करेंगे, लेकिन इन दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर एक Mashup वायरल हो रहा है, जिसमें रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'काला' के मेशअप वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी और IPL की चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कुछ प्लेयर्स दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में रजनीकांत, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, मुरली विजय और ड्वेन ब्रावो नजर आ रहे हैं. ये प्लेयर्स रजनीकांत और नाना पाटेकर की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में हरभजन सिंह, नाना पाटेकर के डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. इसके बाद टीजर में मुरली विजय और वेस्ट-इंडीज के प्लेयर ड्वेन ब्रावो आते हैं. वीडियो के अंत में महेंद्र सिंह धोनी 'काला' से रजनीकांत का डायलॉग बोलते नजर आते हैं.

वीडियो में तमिलनाडु के दो ट्रेन्डिंग टॉपिक चैन्नई सुपर किंग्स और 'काला' को समेटा गया है. फैंस और ऑडियंस IPL और 'काला' दोनों का ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. IPL अप्रैल में शुरू होगा, वहीं 'काला' भी 27 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है .

यह भी पढ़ें: IPL 2018: नया सीजन और नए नियम,अपने फेवरेट लीग के बारे में सब जानिए

'काला' में कैसा है रजनीकांत का अंदाज?

'काला' में रजनीकांत एक गैंगस्टर बने हैं. उनके साथ बॉलीवुड हिरोइन हुमा कुरैशी नजर आएंगी. साथ ही समुथिरकानी और अंजलि पाटिल भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के दो पोस्टर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष हैं और पा. रंजीत इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में झुग्गी-बस्ती का माहौल दिखाया गया है. इसके लिए चेन्नई में मुंबई की धारावी झुग्गी जैसा सेट बनाया गया है, जिस पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×