ADVERTISEMENTREMOVE AD

धनुष कोर्ट में असली मम्मी-पापा के साथ पहुंचे, दिखाया बर्थ-मार्क

पिछले साल नवबंर में एक दंपति ने मेलूर कोर्ट में अर्जी लगाते हुए दावा किया था कि धनुष उनके बेटे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोलावेरी डी से पूरी दुनिया ने धनुष को जाना, रजनीकांत के दामाद हैं ये भी पता चला. फिर रांझणा आई तो धनुष बॉलीवुड में भी स्टार हो गए. लेकिन अचानक एक ऐसा मामले सामने आया है जो परेशान कम और हैरान ज्यादा कर देने वाला है.

किसी पर भी अगर ऐसा दावा कोई ठोंक दे तो हैरान होना लाजिमी है. रजनीकांत भी हुए होंगे, धनुष भी हुए होंगे.

क्या है दंपति का दावा?

दरअसल पिछले साल नवंबर में कातिरसेन और मीनाक्षी नाम के दंपति ने मेलूर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अर्जी लगाते हुए दावा किया था कि धनुष उनके बेटे हैं. साथ ही दंपति ने 65 हजार रुपये के मासिक गुजारे भत्ते की भी मांग की है.

कोर्ट में पेश होना पड़ा धनुष को

सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष को मंगलवार को मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच के सामने पेश होना पड़ा. यहां धनुष को अपना बर्थ-मार्क दिखाने के लिए बुलाया गया था. धनुष कोर्ट में अपने असली मम्मी- पापा के साथ पहुंचे थे.

दरअसल बुजुर्ग दंपति ने ये दावा किया है कि, धनुष का असली नाम कलाईसेल्वम है. धनुष पढ़ाई में कमजोर थे और 2002 में घर छोड़कर भाग गए थे. सबूत के तौर पर दंपती ने धनुष के बचपन की तस्वीरें और बर्थ सर्टिफिकेट भी पेश किया है

इसी केस के सिलसिले में दंपति के दावे के वेरिफिकेशन के लिए धनुष को कोर्ट आना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धनुष ने जनवरी में हाईकोर्ट से मेलूर कोर्ट में चल रहे इस मामले को रद्द करने की मांग की थी. उन्होंने कोर्ट में हलफनामे के साथ अपना बर्थ सर्टिफिकेट भी जमा किया था.

दंपति का दावा- रजनीकांत के दामाद और एक्टर धनुष उनके बेटे हैं!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×