advertisement
रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई. सुबह 4 बजे फिल्म का पहला शो दिखाया गया, जिसे देखने के लिए देर रात से ही रजनीकांत के फैंस सिनेमाघरों के आगे कतारों में खड़े दिखे. फिल्म को लेकर साउथ में ऐसी दीवानगी है कि कई दफ्तरों में छुट्टी भी दे दी गई है.
तमिलनाडु में फैंस ने रजनीकांत के पोस्टर को दूध से नहलाया. सिनेमा हॉल और सड़कों को ऐसा सजाया गया है, जैसे दिवाली या कोई और त्यौहार हो. सुबह से सिनेमाघरों के सामने पटाखे फोड़े जा रहे है. रजनी की अधिकांश फिल्म को लेकर उनके फैंस में ऐसी ही दीवानगी दिखती है. इससे पहले ‘कबाली’ के रिलीज होने के समय में दक्षिण भारत में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था.
साउथ में इस फिल्म का खुमार इस कदर चढ़ा है कि इसे देखने के लिए एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को रिलीज के दिन छुट्टी दे दी है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी और कंपनी का लेटर भी पोस्ट किया है.
इस लेटर में लिखा है - ‘डियर टीम मेंबर्स, हमें इस खबर की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है. सुपरस्टार रजनीकांत के सम्मान और हर किसी के अनुरोध पर हमारी कंपनी 7 जून को छुट्टी की घोषणा कर रही है. ये काला को रिलीज के दिन देखने की आपकी सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.’
ये भी पढे़ं- रजनीकांत की ‘काला’ का जलवा, IT कंपनी में दी गई छुट्टी
सुप्रीम कोर्ट ने रजनीकांत की फिल्म ‘काला' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. जस्टिस ए के गोयल और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने के एस राजशेखरन की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. राजशेखरन ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी. याचिकाकर्ता ने दावा किया कि फिल्म के निर्माताओं ने उनकी मंजूरी लिए बगैर फिल्म के दृश्यों और गानों से संबंधित उनके काम का इस्तेमाल किया जिसका कॉपीराइट उनके पास है.
ये भी पढ़ें- रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ पर रोक से SC का इनकार, कल होगी रिलीज
‘काला’ में रजनीकांत एक गैंगस्टर बने हैं. उनके साथ बॉलीवुड हिरोइन हुमा कुरैशी और एक्टर नाना पाटेकर नजर आ रहे हैं. साथ ही समुथिरकानी और अंजलि पाटिल भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष हैं और पा. रंजीत इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.
फिल्म में झुग्गी-बस्ती का माहौल दिखाया गया है. इसके लिए चेन्नई में मुंबई की धारावी झुग्गी जैसा सेट बनाया गया है, जिस पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)