ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ पर रोक से SC का इनकार, कल होगी रिलीज

कर्नाटक HC ने सिक्योरिटी मुहैया कराने को कहा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने रजनीकांत की फिल्म ‘काला' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. यह फिल्म सिनेमाघरों में 7 जून को रिलीज होने वाली है. जस्टिस ए के गोयल और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने के एस राजशेखरन की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. राजशेखरन ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मद्रास HC के फैसले के खिलाफ SC में याचिका

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील से कहा, ‘‘आप फिल्म की रिलीज पर रोक लगाना चाहते हैं. हर कोई फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है.'' यचिकाकर्ता ने मद्रास हाईकोर्ट के 16 मई के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.

मद्रास हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज के खिलाफ उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए 16 जून की तारीख तय की थी.

ये भी पढ़ें- रजनीकांत की ‘काला’ का जलवा, IT कंपनी में दी गई छुट्टी

याचिकाकर्ता ने दावा किया कि फिल्म के निर्माताओं ने उनकी मंजूरी लिए बगैर फिल्म के दृश्यों और गानों से संबंधित उनके काम का इस्तेमाल किया जिसका कॉपीराइट उनके पास है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक HC ने सिक्योरिटी मुहैया कराने को कहा

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को ‘काला' की शांतिपूर्ण रिलीज के लिए जरूरी सुरक्षा करने का निर्देश दिया है. कावेरी मुद्दे पर रजनीकांत के कमेंट से नाराज कन्नड़ समर्थित संगठनों ने फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी दी है.

जस्टिस जी नरेंद्र की पीठ ने सुप्रीम कोर्ट के ‘पद्मावत’ की रिलीज के संबंध में दिये गए फैसले के आधार पर यह निर्देश दिया. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म की रिलीज पर राजस्थान सहित चार राज्यों की तरफ से प्रतिबंध लगाये जाने के फैसले पर रोक लगा दिया था.

खबरों के मुताबिक, रजनीकांत ने कहा था कि कर्नाटक में जो भी सरकार आती है, उसे कावेरी जल वितरण से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पूरी तरीके से लागू करना चाहिए. इस पर कर्नाटक फिल्म चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने ‘काला' को रिलीज नहीं होने देने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें- ‘काला’ का ट्रेलर रिलीज, धमाकेदार नजर आ रहे हैं रजनीकांत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×