ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनीकांत की ‘काला’ का जलवा, IT कंपनी में दी गई छुट्टी

रजनीकांत की ‘काला’ 7 जून को हो रही है रिलीज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' 7 जून को रिलीज होने वाली है. साउथ में इस फिल्म का खुमार इस कदर चढ़ा है कि इसे देखने के लिए एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को रिलीज के दिन छुट्टी दे दी है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी और कंपनी का लेटर भी पोस्ट किया है.

इस लेटर में लिखा है - ‘डियर टीम मेंबर्स, हमें इस खबर की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है. सुपरस्टार रजनीकांत के सम्मान और हर किसी के अनुरोध पर हमारी कंपनी 7 जून को छुट्टी की घोषणा कर रही है. ये काला को रिलीज के दिन देखने की आपकी सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खास बात ये है कि कंपनी तमिलनाडु में नहीं बल्कि केरल के कोच्चि में है. हालांकि तमिलनाडु से ऐसी खबरें आती रही हैं कि जब रजनीकांत की फिल्म रिलीज होती है तो उससे पहले प्राइवेट कंपनियां छुट्टी की घोषणा कर देती हैं.

कर्नाटक में रिलीज पर दी जाएगी सुरक्षा

कर्नाटक हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को ‘काला' की शांतिपूर्ण रिलीज के लिए मंगलवार को जरूरी सुरक्षा प्रबंध करने का निर्देश दिया. कावेरी मुद्दे पर रजनीकांत की टिप्पणी से नाराज कन्नड़ समर्थित संगठनों ने फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी दी है.

कानूनी विवाद में उलझी ‘काला’,101 करोड़ का मांगा हर्जाना

रजनीकांत की फिल्म 'काला' कानूनी विवाद में उलझती हुई नजर आ रही है. दरअसल मुंबई की एक जर्नलिस्ट का दावा है कि फिल्म में रजनीकांत जिस आदमी जवाहर नडार का किरदार निभा रहें हैं वो रियल लाइफ में उनके पिता थिरावि‍यम नडार ही हैं.

जर्नलिस्ट ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ मानहानि‍ की शिकायत की है. उनका कहना है कि फिल्म में उनके प‍िता के किरदार को न‍िगेट‍िव दिखाया जा रहा है. तीन पन्ने की शिकायत में उन्होंने काला के निर्माताओं से लिख‍ित माफी मांगने के साथ ही 101 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग भी की है.

0

'काला' में कैसा है रजनीकांत का अंदाज?

‘काला’ में रजनीकांत एक गैंगस्टर बने हैं. उनके साथ बॉलीवुड हिरोइन हुमा कुरैशी और एक्टर नाना पाटेकर नजर आएंगे. साथ ही समुथिरकानी और अंजलि पाटिल भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष हैं और पा. रंजीत इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में झुग्गी-बस्ती का माहौल दिखाया गया है. इसके लिए चेन्नई में मुंबई की धारावी झुग्गी जैसा सेट बनाया गया है, जिस पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×