Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनाली पहली बार बेटे के बर्थडे पर नहीं हैं साथ, लिखा इमोशनल पोस्ट

सोनाली पहली बार बेटे के बर्थडे पर नहीं हैं साथ, लिखा इमोशनल पोस्ट

सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में ‘हाई ग्रेड’ कैंसर का ट्रीटमेंट करवा रही है.

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
सोनाली ने बेटे के लिए लिखा मैसेज
i
सोनाली ने बेटे के लिए लिखा मैसेज
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

कैंसर की जंग लड़ रही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के लिए इमोशनल मैसेज लिखा है. अपने बेटे रणवीर के 13वें जन्मदिन पर एक वीडियो शेयर करते हुए सोनाली ने ये मैसेज लिखा है और पहली बार अपने बेटे के जन्मदिन पर उससे दूर होने का दर्द बयां किया है.

सोनाली ने वीडियो के साथ मैसेज में लिखा है-

मेरे सूरज, मेरे चांद, मेरे तारे, मेरे आकाश, मैं थोड़ी सी मेलोड्रामेटिक हूं, लेकिन आपके जन्मदिन पर मैं आपको ये नहीं बता सकती है मुझे आप पर कितना गर्व है. आप अब एक टीनेजर हो, ये आपका पहला बर्थडे है जब मैं आपके साथ नहीं हूं, मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं. जन्मदिन मुबारक हो बेटा.

सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में 'हाई ग्रेड' कैंसर का ट्रीटमेंट करवा रही है. कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की थी. इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा था कि उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बेटे को बता दिया है. जिसके बाद से उनका बेटा रणवीर इस बीमारी से लड़ने में उनकी मदद कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

कैंसर से जंग लड़ रहीं सोनाली ने बेटे को ऐसी दी बीमारी की खबर

सोनाली का अपने बेटे से बेहद लगाव है, और यही लगाव ही सोनाली को कैंसर से लड़ने की ताकत दे रहा है. सोनाली ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लिखा था कि कैसे उनके बेटे के "पागलपन और शरारत" ने इस मुश्किल वक्त में उन्हें मजबूत बनाया.

सोनाली अपने दर्द को भी जिंदादिली से सह रही हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. कभी सोनाली बिना बालों के अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आती हैं, तो कभी अपने पति गोल्डी बहल के साथ की तस्वीरें शेयर करती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Aug 2018,12:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT