ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैंसर से जंग लड़ रहीं सोनाली ने बेटे को ऐसी दी बीमारी की खबर

सोनाली ने बेटे को बताया बीमारी के बारे में

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में 'हाई ग्रेड' कैंसर का ट्रीटमेंट करवा रही है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है कि उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बेटे को बता दिया है. जिसके बाद से उनका बेटा रणवीर इस बीमारी से लड़ने में उनकी मदद कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनाली ने बेटे को बताया बीमारी के बारे में

सोनाली ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि उन्होंने अपने बेटे को अपनी बीमारी के बारे में बताया है. सोनाली ने लिखा है-

“12 साल 11 महीने और 8 दिन पहले जब ये पैदा हुआ तभी से मेरे दिल का टुकड़ा बन गया. मैंने और गोल्डी ने उसकी हर खुशी का ख्याल रखा. जब हमें कैंसर के बारे में पता चला तो यही फिक्र थी कि अपने बेटे को कैसे इस बारे में बता सकूंगी. वो इस बात पर कैसे रिएक्ट करेगा. हम सब डर गए थे. लगा उसे कैसे बताएंगे, लेकिन मैं उससे कुछ भी छिपाना नहीं चाहती थी.”

कैंसर से लड़ने में मदद कर रहा सोनाली का बेटा

सोनाली बेंद्रे ने लिखा है कि काफी हिम्मत करने के बाद उन्होंने अपनी बीमारी के बारी में बेटे को जानकारी दी. उसके बाद उनका बेटा रणवीर उनकी काफी मदद कर रहा है. सोनाली ने पोस्ट किया है-

“हमने उसे बताया और उसने बड़ी ही समझदारी से हैंडल किया. यहां तक कि मुझे भी संभाला. अब मैं रणवीर के साथ समय बिता रही हूं क्योंकि उसके समर वैकेशन चल रहे हैं. वो मुझे उन सारी चीजों की याद दिलाता है जिसकी मुझे जरूरत है. उसका नटखट अंदाज मुझे ठीक होने में मदद कर रहा है.’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेयर कट वीडियो

अभी पिछले दिनों सोनाली बेंद्रे ने अपनी बीमारी के खुलासे के बाद पहली बार सोशल मीडिया में अपने नए लुक को शेयर किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनाली ने एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए एक वीडियो और कई तस्वीरें शेयर की. इस वीडियो में सोनाली अपने बाल कटवाती नजर आ रही थीं. बाल कटवाते समय शुरुआत में सोनाली थोड़ी नर्वस और इमोशनल दिखती हैं, लेकिन बाद में वो मुस्कान बिखेरते हुए सहज दिखती हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कैंसर फाइटर’ सोनाली बेंद्रे का हेयरकट, शेयर किया इमोशनल वीडियो

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×