'हाई ग्रेड' कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली बेंद्रे ने इस बीमारी के खुलासे के बाद पहली बार सोशल मीडिया में अपने नए लुक को साझा किया है. सोनाली ने एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए एक वीडियो और कई तस्वीरें शेयर की हैं.
इसमें सोनाली अपने बाल कटवाती नजर आ रही हैं. न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही सोनाली नए हेयरकट के बाद पहले से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.
सोनाली के हौसले और सकरात्मक नजरिये को बखूबी बयां करता है उनका ये पोस्ट.
वीडियो में दिख रहा है कि बाल कटवाते समय शुरुआत में सोनाली थोड़ी नर्वस और इमोशनल हो जाती हैं, लेकिन बाद में वो मुस्कान बिखेरते हुए सहज हो जाती हैं.
वैसे इस बात की दाद देनी पड़ेगी कि इतनी गंभीर बीमारी से जूझने के बावजूद सोनाली ने न तो हिम्मत हारी है, और न ही चेहरे से अपनी प्यारी मुस्कान को गायब होने दिया. सोनाली के चेहरे से मुश्किल से लड़ने का हौसला साफ झलक रहा है.
वीडियो में सोनाली के पति गोल्डी बहल भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. गोल्डी सोनाली के इस मुश्किल वक्त में मजबूती से उनके साथ खड़े हैं.
लिखा इमोशनल मैसेज
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गए एक मैसेज में सोनाली बेंद्रे ने उन्हें इतना प्यार और सहयोग देने के लिए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है. सोनाली ने उन लोगों का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने खास तौर पर अपने या अपने सगे-संबंधियों के कैंसर से लड़ने की कहानियां साझा कर उनकी हौसला अफजाई की. उनका खासतौर पर शुक्रिया अदा किया.
“पिछले कुछ दिनों में मुझे जो प्यार मिला है, वह बहुत जबरदस्त रहा है...और मैं उन लोगों के लिए खास तौर से आभारी हूं,जिन्होंने कैंसर से निपटने में अपने अनुभवों की कहानियां साझा की हैं, चाहे वे स्वयं हों या उनके प्रियजन हों. आपकी कहानियों ने मुझे ताकत और साहस का एक अतिरिक्त खुराक दिया है, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अकेली नहीं हूं.”-सोनाली बेंद्रे
सोनाली का सकारात्मक नजरिया
सोनाली ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "हर दिन एक नई चुनौती और एक नई जीत के साथ आता है और इसलिए मैं हर दिन की चुनौती से हर दिन निपट रही हूं. एक चीज जिसे में लगातार कायम रखने की कोशिश कर रही हूं, वो है सकारात्मक नजरिया. वाकई में इससे निपटने का यह मेरा तरीका है."
सोनाली बेंद्रे ने 4 जुलाई को ट्विटर पर जानकारी दी थी कि वे हाईग्रेड कैंसर से पीड़ित हैं. इससे उन्हें काफी दर्द का सामना करना पड़ा और इसके लिए उन्होंने कई सारे टेस्ट और डायग्नोसिस भी कराए. सोनाली का फिलहाल न्यूयॉर्क में इलाज चल रहा है. फैन्स और शुभचिंतकों की ओर से उनके लिए दुआओं का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें - सोनाली बेंद्रे को कैंसर, इस बीमारी से बचने के लिए क्या करें?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)