Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी के बाद अब ममता बनर्जी की बायोपिक पर भी रोक

पीएम मोदी के बाद अब ममता बनर्जी की बायोपिक पर भी रोक

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की बायोपिक पर भी चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
ममता बनर्जी की बायोपिक की रिलीज पर रोक
i
ममता बनर्जी की बायोपिक की रिलीज पर रोक
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की बायोपिक पर भी चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है. ये फिल्म 3 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज पर भी रोक लग गई है, इससे पहले पीएम मोदी की बायोपिक की रिलीज पर भी चुनाव आयोग ने रोक लगा दी थी. पीएम मोदी बायोपिक 11 अप्रैल को ही रिलीज होने वाली थी.

इस फिल्म का नाम ‘बाघिनी: बंगाल टाइग्रेस’ है, इस फिल्म में ममता बनर्जी के बचपन से लेकर उनके राजनीति में आने और फिर पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा. थिएटर एक्टर रुमा चक्रवर्ती ने फिल्म में ममता बनर्जी का रोल निभाया है.

3 मई को रिलीज होनी थी फिल्म

पश्चिम बंगाल में 7 मई और 12 मई को मतदान होना है. ऐसे में फिल्म के एक हफ्ते पहले रिलीज होने की खबर पर विवाद खड़ा हो गया. बीजेपी ने चुनाव आयोग से फिल्म को रिव्यू करने की मांग की थी. बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि चुनाव आयोग इस फिल्म को भी उसी नजर से देखे जैसे पीएम मोदी की बायोपिक को देखा गया था.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी बायोपिक से जुड़े हर सवाल पर विवेक ओबेरॉय के बेबाक जवाब

हांलाकि ममता बनर्जी ने किसी भी बायोपिक से अपने संबंध से इनकार किया और लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे उन्हें मानहानि का मुकदमा करने के लिए मजबूर न करें. ममता बनर्जी ने ट्वीट किया था कि यह किस तरह का बकवास फैलाया जा रहा है! मेरा किसी भी बायोपिक से कोई लेना-देना नहीं है.

हालांकि, फिल्म की लीड एक्टर और डायरेक्टर का कहना है कि ये फिल्म पूरी तरह से बायोपिक नहीं है. रूमा चक्रवर्ती ने क्विंट से बातचीत में कहा था कि 'ये फिल्म इंस्पिरेशन है, न कि बायोपिक.'

ये भी पढ़ें : Modi Web Series Review: सिर्फ मोदी जी का महिमामंडन और कुछ भी नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT