Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नेटफ्लिक्स के लिए फिल्में बना रहे हैं बराक ओबामा और मिशेल 

नेटफ्लिक्स के लिए फिल्में बना रहे हैं बराक ओबामा और मिशेल 

ओबामा पत्नी मिशेल के साथ मिलकर फिल्मों और सीरीज का प्रोडेक्शन करने जा रहे हैं

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
ओबामा पत्नी मिशेल के साथ मिलकर  फिल्मों और सीरीज का प्रोडेक्शन करने जा रहे हैं
i
ओबामा पत्नी मिशेल के साथ मिलकर फिल्मों और सीरीज का प्रोडेक्शन करने जा रहे हैं
फोटो:Twitter 

advertisement

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अब फिल्म प्रोडेक्शन पर फोकस करने जा रहे हैं. पत्नी मिशेल ओबामा के साथ मिलकर वो फिल्में और सीरीज का प्रोडेक्शन करने जा रहे हैं. इसके लिए ओबामा और मिशेल ने नेटफ्लिक्स के साथ कॉन्‍ट्रैक्ट साइन किया है.

ओबामा के मुताबिक, वो ऐसे सब्जेक्ट पर फिल्में और सीरीज बनाने जा रहे हैं, जो न केवल एंटरटेन करे, बल्कि लोगों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्‍हें प्रेरणा भी दे.

ओबामा और मिशेल का प्रोडक्शन हाउस, माइकल लुईस की एक किताब 'द फिफ्थ रिस्क' पर आधारित एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जो कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के इर्द-गिर्द घूमता है.

ओबामा के दूसरे प्रोजेक्ट में अमेरिका के सोशल वर्कर फ्रेडरिक डगलस पर एक बायोपिक और फैशन की दुनिया पर आधारित एक पीरियड ड्रामा शामिल हैफोटो:Twitter 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, ओबामा की प्रोडक्शन कंपनी हायर ग्राउंड प्रोडक्शंस ने नेटफ्लिक्स के साथ कॉन्‍ट्रैक्ट कर प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है.

यह भी पढ़ें: बराक ओबामा के इस ट्वीट ने रचा इतिहास, हुआ सबसे ज्यादा  पॉपुलर

क्या होगा सीरीज में

बराक ओबामा के इस प्रोजेक्ट में ये दिखेगा:

‘द बिग शॉर्ट’ और ‘मनीबॉल’ के लेखक, लुईस की किताब ‘द फिफ्थ रिस्क: अनडूइंग डेमोक्रेसी’, पर आधारित ‘फिफ्थ रिस्क’, एक नॉन-फिक्शन सीरीज होगी. इसमें सरकार का मार्गदर्शन करने वाले और राष्ट्र की रक्षा करने वाले आम नायकों के अनकहे काम के महत्व को दर्शाया जाएगा.

ओबामा के दूसरे प्रोजेक्ट में अमेरिका के सोशल वर्कर फ्रेडरिक डगलस पर एक बायोपिक और फैशन की दुनिया पर आधारित एक पीरियड ड्रामा शामिल है, जिसे कैली खौरी ने लिखा है. यही नहीं, ओबामा ने ऐसे सात प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट किया है, जिसका प्रोडेक्शन कई फेज में होगा.

यह भी पढ़ें: सांता बनकर ओबामा ने जीता लोगों का दिल, देखें वीडियो

ओबामा के आखिरी भाषण का पीएम मोदी वर्जन!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT