ADVERTISEMENTREMOVE AD

बराक ओबामा के इस ट्वीट ने रचा इतिहास, हुआ सबसे ज्यादा  पॉपुलर

ओबामा ने ये ट्वीट 13 अगस्त 2017 को किया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ट्वीट को लेकर भले ही सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन 2017 का सबसे पॉपुलर ट्वीट का खिताब बराक ओबामा की झोली में गया है. ट्विटर की साल 2017 की समीक्षा सूची के मुताबिक, शर्लोट्सविले में भड़की नस्लीय हिंसा को लेकर ओबामा का किया गया ट्वीट न सिर्फ 2017 का सबसे ज्यादा पसंदीदा ट्वीट बना बल्कि ट्विटर के इतिहास का भी सबसे पसंदीदा ट्वीट रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शर्लोट्सविले में हुई हिंसा पर दक्षिण अफ्रीका के नेता नेल्सन मंडेला का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था-

कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के शरीर के रंग, उसकी पृष्ठभूमि या धर्म के आधार पर उसके लिए नफरत लिए पैदा नहीं होता.
ओबामा ने ये ट्वीट 13 अगस्त 2017 को किया था. उन्होंने इस ट्वीट के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वह अलग-अलग जाति और नस्लों वाले बच्चों की एक खिड़की की ओर देख रहे हैं.

'वॉक्स' ने बताया कि ओबामा का यह ट्वीट दूसरा सबसे ज्यादा रीट्वीट किया जाने वाला ट्वीट भी बना.

सबसे ज्यादा रीट्वीट फूड चेन वेंडी के चिकन नगेट्स वाले ट्वीट को किया गया. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले नेता रहे, लेकिन सबसे ज्यादा पसंद किए जाने ट्वीट में उनका एक भी ट्वीट लिस्ट में शामिल नहीं हो सका.

बराक ओबामा के ट्विटर पर 9.76 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप के 4.4 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×