दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में क्रिसमस का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. इस त्योहार में सांता की भूमिका काफी अहम मानी जाती है. सांता ही तो है, जो रेड ड्रेस पहनकर आता है, बैग से गिफ्ट निकालकर देता है और खुशियां बांटता है. क्रिसमस से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी सांता बनकर लोगों का दिल जीता है.
सांता बनकर अस्पताल पहुंचे ओबामा
ओबामा सांता बनकर वॉशिंगटन के एक अस्पताल (चिल्ड्रन्स नेशनल) पहुंचे. वहां उन्होंने बीमार बच्चों का खूब मनोरंजन किया. इस मौके पर उन्होंने बच्चों को गले लगाया और उन्हें गिफ्ट भी दिए.
ओबामा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस मामले का एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ''असाधारण बच्चों, परिवारों और चिल्ड्रन्स नेशनल के स्टाफ को मैरी क्रिसमस.''
अस्पताल ने इस तरह अदा किया शुक्रिया
चिल्ड्रन्स नेशनल ने ओबामा का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ''हमारे मरीजों का दिन इतना शानदार बनाने के लिए शुक्रिया बराक ओबामा. आपके इस सरप्राइज से सबके चेहरों पर मुस्कान आ गई. हमारे मरीजों ने आपके साथ और गिफ्ट्स को काफी पसंद किया.''
बता दें कि ओबामा पिछले साल भी सांता बने थे. तब वह इस भूमिका में एक स्कूल में पहुंचे थे. एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने भी पिछले हफ्ते अस्पताल का दौरा किया था और मरीजों को क्रिसमस की कहानी पढ़कर सुनाई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)