ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांता बनकर ओबामा ने जीता लोगों का दिल, देखें वीडियो

दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में क्रिसमस का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में क्रिसमस का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. इस त्योहार में सांता की भूमिका काफी अहम मानी जाती है. सांता ही तो है, जो रेड ड्रेस पहनकर आता है, बैग से गिफ्ट निकालकर देता है और खुशियां बांटता है. क्रिसमस से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी सांता बनकर लोगों का दिल जीता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांता बनकर अस्पताल पहुंचे ओबामा

दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में क्रिसमस का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है

ओबामा सांता बनकर वॉशिंगटन के एक अस्पताल (चिल्ड्रन्स नेशनल) पहुंचे. वहां उन्होंने बीमार बच्चों का खूब मनोरंजन किया. इस मौके पर उन्होंने बच्चों को गले लगाया और उन्हें गिफ्ट भी दिए.

ओबामा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस मामले का एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ''असाधारण बच्चों, परिवारों और चिल्ड्रन्स नेशनल के स्टाफ को मैरी क्रिसमस.''

0

अस्पताल ने इस तरह अदा किया शुक्रिया

दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में क्रिसमस का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है

चिल्ड्रन्स नेशनल ने ओबामा का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ''हमारे मरीजों का दिन इतना शानदार बनाने के लिए शुक्रिया बराक ओबामा. आपके इस सरप्राइज से सबके चेहरों पर मुस्कान आ गई. हमारे मरीजों ने आपके साथ और गिफ्ट्स को काफी पसंद किया.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि ओबामा पिछले साल भी सांता बने थे. तब वह इस भूमिका में एक स्कूल में पहुंचे थे. एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने भी पिछले हफ्ते अस्पताल का दौरा किया था और मरीजों को क्रिसमस की कहानी पढ़कर सुनाई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×