Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जेनेलिया डिसूजा की एक दशक बाद तेलुगु फिल्म 'अभी तक' से वापसी

जेनेलिया डिसूजा की एक दशक बाद तेलुगु फिल्म 'अभी तक' से वापसी

लीड रोल निभा रहे किरीती और श्रीलीला के साथ जेनेलिया अहम किरदार में दिखेंगी

hema sharma
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>जेनेलिया डीसूजा की सेट वापसी&nbsp;</p></div>
i

जेनेलिया डीसूजा की सेट वापसी 

गूगल 

advertisement

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से खास पहचान बनाने वालीं जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) ने लंबे समय तक अपने फैंस के दिलों पर राज किया. लेकिन रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) से शादी के बाद जेनेलिया ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. अब लगभग एक दशक के बाद जेनेलिया ने तेलुगु फिल्म से सेट पर वापसी की है.

जेनेलिया 

गूगल 

जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड का जाना पहचान मासूम सा दिखने वाला वो चेहरा है, जिसने अपनी दमदार ऐक्टिंग और मासूम चेहरे से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. लेकिन ऐक्टर रितेश देशमुख से सात फेरे लेने के बाद उन्होंने अपने परिवार को प्राथमिकता देते हुए 10 सालों तक फिल्मों से दूरी बना ली .

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेलुगु फिल्म 'अभी तक' में जेनेलिया के साथ कर्नाटक के पूर्व मंत्री और लोकप्रिय उद्योगपति गली जनार्दन रेड्डी के बेटे किरीती को लीड रोल में लिया गया है. जेनेलिया फिल्म को लेकर बेहद उत्सुक हैं. उन्होंने कहा,

"मुझे अभिनय से दूर हुए 10 साल हो गए हैं. आखिरकार मैं इस फिल्म के साथ वापसी कर रही हूं. यह एक बहुत ही खास प्रोजेक्ट है. किरीती के अभिनय की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं. फिल्म में एक बेहतरीन निर्माता और बेहतरीन कास्ट है. मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं एक नवागंतुक हूं, लंबे समय के बाद सेट पर वापस आ रही हूं और इस युवा टीम के साथ काम कर रही हूं.”
जेनेलिया डीसूजा

फिल्म में जेनेलिया का है महत्वपूर्ण रोल 

फिल्म में पारिवारिक मनोरंजन करते हुए श्रीलीला और किरीती लीड रोल निभा रहे हैं और जेनेलिया एक बहुत ही दमदार और महत्वपूर्ण रोल में दिखाई देंगी. फिल्म का निर्माण साई कोर्रापति द्वारा किया गया है और संगीत रॉकस्टार देवी श्री ने दिया है.

बता दें कि जेनेलिया को आखिरी बार तमिल फिल्म वेलायुधम में थलपति विजय के साथ देखा गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT