advertisement
अमेरिका (US) में हुए गोल्डन ग्लोब 2023 (Golden Globe 2023) की अवॉर्ड लिस्ट में भारत की तेलुगू फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का नाम भी जुड़ गया है. RRR फिल्म के 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu Song) को बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए गोल्डन ग्लोब का अवॉर्ड मिला है. यह एशिया की पहली फिल्म बन गई है जिसे गोल्डन ग्लोब का अवॉर्ड मिला है. आइए देखते हैं गोल्डन ग्लोब की विनर लिस्ट.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: Ke Huy Quan (एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: एंजेला बैसेट (ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (टीवी सीरीज): टेलर जेम्स विलियम्स (एबॉट एलिमेंट्री)
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर: जस्टिन हरविट्ज (बेबीलॉन)
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: नाटू नाटू, कला भैरव, एमएम किरावनी, राहुल (आरआरआर)
बेस्ट एक्टर (टीवी सीरीज) म्यूजिकल या कॉमेडी: जेरेमी एलन व्हाइट (द बेयर)
बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी सीरीज) म्यूजिकल या कॉमेडी: क्विंटा ब्रुंसन (एबॉट एलिमेंट्री)
बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल या कॉमेडी): कोलिन फैरल (The Banshees of Inisherin)
बेस्ट एक्ट्रेस (म्यूजिकल या कॉमेडी): Michelle Yeoh (एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस)
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: Guillermo del Toro’s Pinocchio
बेस्ट एक्टर (ड्रामा): ऑस्टीन बटलर (एल्विस)
बेस्ट एक्टर (ड्रामा): केट ब्लैंचेट (Tár)
बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी सीरीज): जेंडाया (यूफोरिया)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (टीवी सीरीज): जूलिया गार्नर (ओजार्क)
बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म: अर्जेंटीना 1985 (अर्जेंटीना)
बेस्ट स्क्रीनप्ले: Martin McDonagh (The Banshees of Inisherin)
बेस्ट डायरेक्टर: स्टीवन स्पीलबर्ग (द फेबलमैंस)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (लिमिटेड सीरीज या टीवी मूवी): पॉल वॉल्टर हाउजर (ब्लैक बर्ड)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (लिमिटेड सीरीज या टीवी मूवी): जेनिफर कूलिज (द व्हाइट लोटस)
बेस्ट एक्टर (लिमिटेड सीरीज या टीवी मूवी): ईवेन पीटर्स (मॉन्स्टर: द जेफ्री दाहमेर स्टोरी)
बेस्ट एक्ट्रेस (लिमिटेड सीरीज या टीवी मूवी): Amanda Seyfried (द ड्रॉपआउट)
बेस्ट लिमिटेड सीरीज (एंथोलॉजी सीरीज या टीवी मूवी): द व्हाइट लोटस -सिसिली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)