Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KBC 13: लखपति शो को कैसे रूपर्ट मर्डोक ने बनाया 'कौन बनेगा करोड़पति'

KBC 13: लखपति शो को कैसे रूपर्ट मर्डोक ने बनाया 'कौन बनेगा करोड़पति'

कौन बनेगा करोड़पति शो के प्राइज मनी की लाख से करोड़ तक की कहानी

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अमिताभ बच्चन का शो कैसे बना लखपति से करोड़पति</p></div>
i

अमिताभ बच्चन का शो कैसे बना लखपति से करोड़पति

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati-13) का नया सीजन 23 अगस्त को प्रीमियर के लिए तैयार है. इस शो में भाग लेने वाले कई प्रतियोगियों को करोड़पति बनकर घर लौटते हुए देखा गया है. बहुत कम लोग जानते हैं कि शो के लिए निर्धारित पुरस्कार राशि पहले करोड़ों में न होकर लाख में थी, और यह खुद बिज किंग रूपर्ट मर्डोक थे, जिन्होंने शो पर करोड़ का टैग लगाने का फैसला किया.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो की लॉन्चिंग करने वाले सिद्धार्थ बसु ने करोड़ों में मिलने वाले पुरस्कार के पीछे की कहानी का खुलासा किया.

मौजूदा वक्त में इस रियलिटी शो के सलाहकार सिद्धार्थ बसु ने बताया कि उस समय दांव पर लगी हुई बड़ी रकम को देखते हुए, उनके और स्टार प्लस की टीम के लिए यह निश्चित रूप से तनावपूर्ण था.

जब उनसे पूछा गया कि टीम ने लाख से करोड़ों तक पहुंचने का फैसला कैसे लिया, तो उन्होंने कहा कि इसके गेम-चेंजर रूपर्ट मर्डोक के लिए भी यह भारतीय टीवी पर अभूतपूर्व था, क्योंकि उस समय ये रकम प्रतियोगियों की पहुंच से बाहर थी.

उन्होंने आगे कहा कि केबीसी भारत में अब तक का शानदार शो साबित हुआ है. उस समय सामूहिक भागीदारी, टेक्नालॉजी, बजट और अपेक्षाओं के साथ प्राइज मनी एक बड़े शो का एक भाग थी, लेकिन अब तक किए गए सभी प्रयासों में ये सबसे अलग था. इसलिए आप कह सकते हैं कि यह अत्यधिक तनावपूर्ण था, लेकिन हमारे लिए ये चुनौती रोमांचक थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा आज ये बात सभी जानते हैं कि उस समय स्टार प्लस प्रोग्रामिंग के वॉयस प्रेसीडेंट समीर नायर ने शो के होस्ट के लिए अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया था. उस वक्त तक भारत में किसी बड़े मेगास्टार ने कोई टीवी शो नहीं होस्ट नहीं किया था, जो हमारा सबसे बड़ा धमाका था.

हालांकि, टीम के लिए यह आसान नहीं था, क्योंकि बिग बी ने छोटे पर्दे में प्रवेश करने के बारे में अपना मन बनाने में कुछ समय लिया. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उन्हें आमतौर पर ऐसा न करने की सलाह दी जाती थी.

हालांकि, अमिताभ बच्चन ने अपना मन बनाने से पहले लंदन में मूल शो Who Wants to Be a Millionaire की रिकॉर्डिंग देखने का फैसला किया. एक बार जब उन्होंने इसे देखा, तो केबीसी को एक राइडर के साथ करने का फैसला किया. भारतीय टीवी पर शो के दायरे का तेजी से विस्तार हुआ और फिर कभी पीछे मुड़कर देखना नहीं हुआ.

कौन बनेगा करोड़पति का तेरहवां सीजन 23 अगस्त सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार प्रसारित किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Aug 2021,01:45 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT