Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KBC 13 में जानिए क्या है नया-टिक टिक जी नहीं, धुक धुकी जी, फास्टेस्ट फिंगर खत्म

KBC 13 में जानिए क्या है नया-टिक टिक जी नहीं, धुक धुकी जी, फास्टेस्ट फिंगर खत्म

Kaun Banega Crorepati 2021 में हो रही दर्शकों की वापसी

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
<div class="paragraphs"><p>23 अगस्त से हो रहा KBC 13 का आगाज</p></div>
i

23 अगस्त से हो रहा KBC 13 का आगाज

(फोटो: The Quint) 

advertisement

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का सीजन KBC 13 शुरु हो गया है. अमिताभ बच्चन यानी बिग बी (Big B) एक बार फिर छोटे पर्दे पर यह क्विज शो लेकर आ रहे हैं. इस साल यह पाॅपुलर शो 21 साल का हो रहा है. 2000 में इसका पहला सीजन प्रसारित किया गया था. आइए जानते हैं KBC 13 को कहां और कब देखा जा सकता है. साथ ही इस बार दर्शकों को शो में क्या-क्या नया देखने को मिलेगा?

पहले जानिए कब और कहां देख सकते हैं KBC

  • कब से : कौन बनेगा करोड़पति KBC 13 का प्रीमियर आज 23 अगस्त से हो रहा है.

  • कहां : सोनी टीवी पर शो का प्रीमियर होगा.

  • कितने बजे : सोमवार से शुक्रवार हर रात 9 बजे से शो शुरु होगा.

  • ऑनलाइन प्लेटफार्म : शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकता है. SonyLiv एप और Jio TV पर देख सकते हैं.

कुछ इस अंदाज में ज्ञान के 13वें अभियान की घोषणा

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर KBC 13 से जुड़े कई वीडियो शेयर किए हैं. उनमें से एक वीडियो में बिग बी इस सीजन के शुरु होने की घोषणा करते हुए नजर आते हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है 'हो चुकी है घोषणा #KBC13 के आरंभ की...'

बिग बी जोर देकर अपने वीडियो में ज्ञानदार, धनदार और शानदार कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसमें वे ज्ञान, धन और शान की कहानियों पर भी फोकस कर रहे हैं. इसमें ज्ञान को प्राथमिकता देने, बैंक अकाउंट में इतनी बड़ी राशि होने और यहां पर सम्मान की बात कहते प्रतिभागियों को सुना जा सकता है.

वीडियो में बच्चन कहते हैं कि सेलिब्रेट करते हैं अभिमान की हिम्मत को... सेलिब्रेट करते हैं हर इंसान की कोशिश को... सेलिब्रेट करते हैं हर उस सवाल को जिसका जवाब आप ही हो...

इस बार शो की टैग लाइन #KBC13 #JawaabAapHiHo रखी गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दर्शकों और ऑडियंस पोल की वापसी, 'टिक टिक जी' की जगह 'धुक धुकी जी'

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के शुरु होने से पहले क्विज मास्टर व शो के सलाहकार सिद्धार्थ बसु और अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोनी टीवी द्वारा अपलोड किया गया. वीडियो में सिद्धार्थ बसु और बिग बी KBC 13 के बारे में चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें सिद्धार्थ बसु बिग बी को इस सीजन में नया क्या है इस बारे में विस्तार से बताते हैं और आखिरी में बिग बी के साथ शो जुड़ा रैपिड फायर राउंड खेलते हैं.

विराट कोहली और नीरज चोपड़ा का जिक्र 

वीडियो की शुरुआत में बिग बी और सिद्धार्थ बसु इस शो से जुड़ी यादों को सामने रखते हैं. बिग बी ने बताया कि कैसे टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय गेम शो ने 21 साल का शानदार सफर तय किया है. केबीसी की शुरुआत जब हुई थी, तब तकनीक ज्यादा विकसित नहीं थी. तब न तो कोई स्मार्टफोन आया था, सोशल मीडिया एकदम अंजाना नाम था. विराट कोहली केवल 12 साल के थे और हाल ही में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की उम्र महज 3 साल थी.

इस सीजन में नया क्या?

सेट : सिद्धार्थ ने बिग बी को बताया कि हर बार की तरह इस बार भी सेट को नया रुप दिया गया है. एलईडी लाइट्स पर काफी काम किया गया है. फ्लोर और सीलिंग का जादू अलग ही दिखेगा.

ऑग्युमेंटेड रियालिटी : सिद्धार्थ बताते हैं कि देश का पहला ऐसा शो है जिसमें ऑग्युमेंटेड रियालिटी तकनीक का प्रयोग किया गया है. बिग इस बारे में कहते हैं कि यह VR यानी वर्चअल रियलिटी से जुड़ी तकनीक है जिसमें ऑब्जेक्ट को सेट पर दर्शाया जाता है. उन्होंने बताया कि लाइफ लाइन पहले बीच में बड़े आकार में दिखेगी फिर उनके बगल में दिखने लगेगी.

दर्शकों की वापसी : सिद्धार्थ बताते हैं कि पिछली बार यह शो बिना ऑडियंस के हुआ था इस बार दर्शकों की वापसी हो रही है. वहीं बिग बी कहते हैं कि दर्शक ही उनकी एनर्जी का सोर्स हैं. उनसे ही उनको ऊर्जा मिलती है.

ऑडियंस पोल : दर्शकों के साथ-साथ ऑडियंस पोल भी वापसी हो रही है.

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की जगह तीन सवाल : बिग बी और सिद्धार्थ ने बताया अब तक हॉटसीट में बैठने के लिए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के जरिए प्रतिभागी का चयन किया जाता था, लेकिन इस सीजन इस प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया जा रहा है. इस बार प्रतिभागियों से पहले एक-एक करके तीन सवाल पूछे जाएंगे जिनके चार विकल्प होंगे. जब प्रतिभागी उत्तर दे चुकेंगे तब सभी सवालों को मिलाकर डैशबोर्ड में रिजल्ट शो होगा जिसमें यह बताया जाएगा कि किसी किस प्रतिभागी ने सबसे कम समय में तीनों सवाल के सही जवाब दिए हैं.

शानदार शुक्रवार : बच्चन ने कहा कि इस बार फ्राई डे स्पेशल का नाम शानदार शुक्रवार होगा. पहले यह कर्मवीर के नाम से जाना जाता था. सम्मान थीम के बारे में बिग बी ने बताया कि इस बार हम अलग-अलग क्षेत्र की महान हस्तियों को आमंत्रित करेंगे, जो किसी न किसी कॉज या विषय के लिए खेलेंगे यानी मकसद के साथ-साथ मनोरंजन भी होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Aug 2021,09:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT