advertisement
साल 2017 के खत्म होने का काउंडाउन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही ऋतिक रोशन का वीडियो 'कीप गोइंग' साल 2017 के सबसे मोटिवेशनल वीडियो में से एक बन गया है. ऋतिक ने अपने फिटनेस ब्रांड 'एचआरएक्स' के लिए इस मोटिवेशनल वीडियो को रिलीज किया था. इसमें उन्होंने उन क्षणों के बारे में बात की थी जब हम सब कुछ छोड़ने की कगार पर होते हैं.
ऋतिक ने इस वीडियो में बताया है कि किस तरह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहिए. यह वीडियो पूरी तरह से ऋतिक रोशन के व्यक्तिगत नजरिए पर आधारित है.
ऋतिक रोशन फिलहाल अपनी आनेवाली फिल्म "सुपर 30" की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में वो गणित विशेषज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाएंगे.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार पर ये बायोपिक फिल्म बन रही है. ये फिल्म 23 नवंबर 2018 को रिलीज होगी."
ये भी पढ़ें- ऋतिक की ‘सुपर 30’ अगले साल होगी रिलीज, डेट भी फाइनल
विकास बहल की डायरेक्शन में बन रही फिल्म को फैंटम और रिलाइंस इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आनंद कुमार की बायोपिक में करीब 20 बिहारी कलाकारों को मौका दिया जाएगा. फिल्म के प्रोडक्शन के सिलसिले में कुछ दिन पहले ही निर्देशक विकास बहल पटना गए थे. बायोपिक में आनंद के जीवन संघर्ष से लेकर छात्रों के बैकग्राउंड को भी दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन को डांस का भगवान बता दिया ‘क्वीन’ की इस एक्ट्रेस ने
(इनपुटः IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)