advertisement
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार पर बायोपिक बन रही है. इस फिल्म में आनंद का किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे हैं. अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और लिखा, "ऋतिक रोशन के अभिनय से सजी सुपर 30 आनंद कुमार की फिल्म 23 नवंबर 2018 को रिलीज होगी."
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में आगे लिखा, "विकास बहल की डायरेक्शन में बन रही फिल्म को फैंटम और रिलाइंस इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं."
इसके बाद 'आनंद सुपर 30' ट्रेंड करने लगा. तरण के इस ट्वीट को अब तक करीब 3000 लोगों ने लाइक किया है, जबकि 600 लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
बताया जा रहा है कि आनंद कुमार की बायोपिक में करीब 20 बिहारी कलाकारों को मौका दिया जाएगा. फिल्म के प्रोडक्शन के सिलसिले में कुछ दिन पहले ही निर्देशक विकास बहल पटना गए थे. बायोपिक में आनंद के जीवन संघर्ष से लेकर छात्रों के बैकग्राउंड को भी दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: IIT-JEE में सुपर-30 का धमाल, सभी स्टूडेंट कामयाब
पिछले दिनों हुए ऋतिक-कंगना के विवाद के बाद खबरें थीं कि ऋतिक फिल्म में काम नहीं करेंगे. इसके पीछे ये कारण बताया जा रहा था कि सुपर 30 के डारेक्टर ने कंगना की फिल्म क्वीन को डायरेक्ट किया था, जिसकी वजह से ऋतिक पीछे हट गए. हालांकि बाद में ये साफ हो गया है कि ऐसी कोई बात नहीं है.
(इनपुट IANS से)
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन को डांस का भगवान बता दिया ‘क्वीन’ की इस एक्ट्रेस ने
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)