Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऋतिक की ‘सुपर 30’ अगले साल होगी रिलीज, डेट भी फाइनल

ऋतिक की ‘सुपर 30’ अगले साल होगी रिलीज, डेट भी फाइनल

इस फिल्म में ऋतिक रोशन ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद का किरदार निभा रहे हैं

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Published:
सुपर 30 संस्थान के संस्थापक से बात करते हुए ऋतिक रोशन
i
सुपर 30 संस्थान के संस्थापक से बात करते हुए ऋतिक रोशन
(फोटो: IANS)

advertisement

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार पर बायोपिक बन रही है. इस फिल्म में आनंद का किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे हैं. अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और लिखा, "ऋतिक रोशन के अभिनय से सजी सुपर 30 आनंद कुमार की फिल्म 23 नवंबर 2018 को रिलीज होगी."

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में आगे लिखा, "विकास बहल की डायरेक्शन में बन रही फिल्म को फैंटम और रिलाइंस इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं."

इसके बाद 'आनंद सुपर 30' ट्रेंड करने लगा. तरण के इस ट्वीट को अब तक करीब 3000 लोगों ने लाइक किया है, जबकि 600 लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

30 बिहारी कलाकारों को मिलेगा मौका

बताया जा रहा है कि आनंद कुमार की बायोपिक में करीब 20 बिहारी कलाकारों को मौका दिया जाएगा. फिल्म के प्रोडक्शन के सिलसिले में कुछ दिन पहले ही निर्देशक विकास बहल पटना गए थे. बायोपिक में आनंद के जीवन संघर्ष से लेकर छात्रों के बैकग्राउंड को भी दिखाया जाएगा.

सुपर 30 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है.

कंगना विवाद के बाद ऋतिक के फिल्म छोड़ने की थी खबर

पिछले दिनों हुए ऋतिक-कंगना के विवाद के बाद खबरें थीं कि ऋतिक फिल्म में काम नहीं करेंगे. इसके पीछे ये कारण बताया जा रहा था कि सुपर 30 के डारेक्टर ने कंगना की फिल्म क्वीन को डायरेक्ट किया था, जिसकी वजह से ऋतिक पीछे हट गए. हालांकि बाद में ये साफ हो गया है कि ऐसी कोई बात नहीं है.

(इनपुट IANS से)

यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन को डांस का भगवान बता दिया ‘क्वीन’ की इस एक्ट्रेस ने

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT