advertisement
शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ‘कबीर सिंह’ ने कमाई के मामले में सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ और इस साल की सुपरहिट फिल्म ‘उरी’ को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. यानी बॉक्स ऑफिस की जंग में सबसे आगे कबीर सिंह है और अभी भी दर्शक लगातार इस फिल्म को देखने थियेटर तक पहुंच रहे हैं.
तरण आदर्श के मुताबिक ‘कबीर सिंह’ 250 करोड़ का आंकड़ा जल्द छू लेगी. बुधवार तक फिल्म ने 246 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यानी पूरी उम्मीद है कि गुरुवार शाम तक ये फिल्म 250 करोड़ की कमाई कर लेगी. फिल्म 21 जून को रिलीज हुई थी, लेकिन 20 दिन के बाद भी फिल्म दर्शकों को थियेटर तक खींचने में कामयाब रही है.
ये फिल्म बॉलीवुड की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों में भी शुमार हो गई है. इन 10 फिल्मों में ‘कबीर सिंह’ दसवें नंबर पर है. इसमें पहले पर ‘बाहुबली 2’, दूसरे पर ‘दंगल’, तीसरे पर ‘संजू’, चौथे पर ‘पीके’, पांचवें पर ‘टाइगर जिंदा है’, छठे पर ‘बजरंगी भाईजान’, सातवें पर ‘पद्मावत’, आठवें पर ‘सुल्तान’ और नौवें पर ‘धूम 3’ है.
ये भी पढ़ें- ‘कलंक’ से ‘कबीर सिंह’...इस साल की हिट और फ्लॉप फिल्में
ये फिल्म शाहिद के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. 'कबीर सिंह' ने जितनी कमाई वीकडेज में की, आमतौर पर उतनी कमाई फिल्में वीकेंड में भी नहीं कर पाती. कबीर सिंह अगर इसी रफ्तार से चलती रही तो ये 300 करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है.
ये भी पढ़ें- ‘तेरे नाम’ से ‘कबीर सिंह’ तक, हमेशा महिला ही गलत और बेबस क्यों?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)