ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कलंक’ से ‘कबीर सिंह’...इस साल की हिट और फ्लॉप फिल्में

पिछले 6 महीनों में बॉलीवुड की छोटे और बड़े बजट की कई फिल्में रिलीज हुईं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले 6 महीनों में बॉलीवुड की छोटे और बड़े बजट की कई फिल्में रिलीज हुईं, चुनावी मौसम में पॉलिटिकल फिल्में आईं, तो सलमान, अक्षय कुमार और संजय दत्त जैसे बड़े स्टार की फिल्में भी रिलीज हुईं. कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई, तो वहीं कई फिल्मों पर जमकर पैसों की बरसात हुई.

‘कबीर सिंह’, ‘उरी द सर्जिकल’ और ‘द ताशकंत फाइल्स’ जैसी फिल्मों के अच्छे कलेक्शन ने सरप्राइज किया, तो वहीं पिछले साल जैसा ट्रेंड भी देखने को मिला, जब ‘कलंक’ और ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर’ जैसी मल्टीस्टारर फिल्में फ्लॉप हुईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल की अब तक की 7 बड़ी हिट फिल्में और 4 ऐसी फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर निराश किया:

1. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

पिछले 6 महीनों में बॉलीवुड की छोटे और बड़े बजट की कई फिल्में रिलीज हुईं

बॉलीवुड के लिए साल की शुरुआत अच्छी रही. जनवरी में रिलीज हुई विक्की कौशल और यामी गौतम की उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक इस साल की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. 2016 में हुए उरी हमले के जवाब में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी इस फिल्म का बजट केवल 25 करोड़ था. 11 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म 100 से ज्यादा दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर चली. फिल्म ने 244 करोड़ का कलेक्शन किया.

लागत: 25 करोड़ रुपये

कलेक्शन: 244 करोड़ रुपये

रिटर्न ऑफ इनवेस्टमेंट (ROI): 219 करोड़ रुपये

ROI प्रतिशत: 876 %

0

2. द ताशकंत फाइल्स

पिछले 6 महीनों में बॉलीवुड की छोटे और बड़े बजट की कई फिल्में रिलीज हुईं

विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी ‘द ताशकंत फाइल्स’ इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज है. कम बजट में बनी ये थ्रिलर फिल्म देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत पर बनी है. कम स्क्रीन्स के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.

लागत: 4 करोड़ रुपये

कलेक्शन: 16.75 करोड़ रुपये

रिटर्न ऑफ इनवेस्टमेंट (ROI): 21.75 करोड़ रुपये

ROI प्रतिशत: 318.75%

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. बदला

पिछले 6 महीनों में बॉलीवुड की छोटे और बड़े बजट की कई फिल्में रिलीज हुईं

स्पैनिश फिल्म द इनविजिबल गेस्ट पर बनी बदला को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से भरपूर प्यार मिला. फिल्म में तापसी पन्नू, अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी. तापसी ने फिल्म में मर्डर की आरोपी और अमिताभ ने उनके वकील का रोल निभाया था. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 88 करोड़ की कमाई की थी.

लागत: 22 करोड़ रुपये

कलेक्शन: 88.02 करोड़ रुपये

रिटर्न ऑफ इनवेस्टमेंट (ROI): 66.02 करोड़ रुपये

ROI प्रतिशत: 300.09 %

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. लुका छुपी

पिछले 6 महीनों में बॉलीवुड की छोटे और बड़े बजट की कई फिल्में रिलीज हुईं

लिव-इन रिलेशनशिप पर बनी कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म लुका छुपी की कॉमेडी ने लोगों को खूब हंसाया. फिल्म 100 करोड़ क क्लब में तो शामिल नहीं हो पाई, लेकिन फिर भी 69 करोड़ का प्रॉफिट कमाने में कामयाब रही थी.

लागत: 25 करोड़ रुपये

कलेक्शन: 94.15 करोड़ रुपये

रिटर्न ऑफ इनवेस्टमेंट (ROI): 94.15 करोड़ रुपये

ROI प्रतिशत: 276.60 %

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. कबीर सिंह

पिछले 6 महीनों में बॉलीवुड की छोटे और बड़े बजट की कई फिल्में रिलीज हुईं

तेलुगू की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक, कबीर सिंह रिलीज के बाद से ही चर्चा में है. फिल्म में हीरो का गुस्सा उसका पागलपन इस हद तक दिखाया गया है कि उसपर काफी विवाद हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के निए रिकॉर्ड बना रही है. कबीर सिंह ने 13 दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

लागत: 60 करोड़ रुपये

कलेक्शन: 190.64 करोड़ रुपये (अभी तक)

रिटर्न ऑफ इनवेस्टमेंट (ROI): 130.64 करोड़ रुपये

ROI प्रतिशत: 217.73 %

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. गली बॉय

पिछले 6 महीनों में बॉलीवुड की छोटे और बड़े बजट की कई फिल्में रिलीज हुईं

जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’, जो रैपर डिवाइन और नेजी की जिंदगी पर बनी है, स्लम से लेकर उनके रैप सेनसेशन बनने की कहानी को दिखाती है. रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और सिद्धांत चतुर्वेदी की शानदार परफॉर्मेंस और फिल्म के गानों को काफी पसंद किया गया. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों से तारीफ मिली थी.

लागत: 50 करोड़ रुपये

कलेक्शन: 139.38 करोड़ रुपये

रिटर्न ऑफ इनवेस्टमेंट (ROI): 89.38 करोड़ रुपये

ROI प्रतिशत: 178.76 %

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. केसरी

पिछले 6 महीनों में बॉलीवुड की छोटे और बड़े बजट की कई फिल्में रिलीज हुईं

अक्षय कुमार की देशभक्ति वाली फिल्मों की लिस्ट में इस साल ‘केसरी’ भी शामिल हुई. फिल्म सारागढ़ी के युद्ध पर बनी थी, जिसमें कुछ सिख सैनिकों ने अफगानी सैनिकों से लड़ाई लड़ी थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अपनी लागत से दोगुनी कमाई की.

लागत: 75 करोड़ रुपये

कलेक्शन: 153 करोड़ रुपये

रिटर्न ऑफ इनवेस्टमेंट (ROI): 78 करोड़ रुपये

ROI प्रतिशत: 104 %

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन फिल्मों ने निराश किया

1. कलंक

पिछले 6 महीनों में बॉलीवुड की छोटे और बड़े बजट की कई फिल्में रिलीज हुईं

धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म कलंक में माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे दिग्गज थे, लेकिन ये बड़े सितारे भी फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाए. अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को न केवल क्रिटिक्स ने नकारा, बल्कि ऑडियंस से भी फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. 100 करोड़ भी न कमा पाने वाली ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप बन गई है.

लागत: 150 करोड़ रुपये

कलेक्शन: 81 करोड़ रुपये

घाटा: 69 करोड़

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी

पिछले 6 महीनों में बॉलीवुड की छोटे और बड़े बजट की कई फिल्में रिलीज हुईं

ये फिल्म कंगना रनौत के लिए महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट थी, उन्होंने न केवल इस फिल्म में एक्टिंग की, बल्कि इससे अपने डायरेक्शन करियर की भी शुरुआत की थी. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित इस फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, हालांकि कंगना की परफॉर्मेंस की तारीफ हुई थी.

लागत: 125 करोड़ रुपये

कलेक्शन: 94.92 करोड़ रुपये

घाटा: 30.08 करोड़

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

पिछले 6 महीनों में बॉलीवुड की छोटे और बड़े बजट की कई फिल्में रिलीज हुईं

धर्मा प्रोडक्शंस की एक और फिल्म जिसने इस साल निराश किया, वो थी SOTY फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2. ये फिल्म स्कूल के कुछ स्टूडेंट्स पर बनी थी, जिनके बीच बेस्ट स्टूडेंट बनने का कॉम्प्टिशन होता है. फिल्म से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों ने नकार दिया और ये 100 करोड़ के पास भी नहीं पहुंच पाई.

लागत: 80 करोड़ रुपये

कलेक्शन: 76.66 करोड़ रुपये

घाटा: 10.66 करोड़

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. भारत

पिछले 6 महीनों में बॉलीवुड की छोटे और बड़े बजट की कई फिल्में रिलीज हुईं

सलमान खान की फिल्मों पर काफी पैसा लगा होता है, और अगर वो ईद पर रिलीज हो रही हों, तो उनसे कमाई की उम्मीद भी बढ़ जाती है. हालांकि इस बार ये उम्मीदें पूरी नहीं हो पाईं. ईद के पांच दिन के लंबे वीकेंड पर रिलीज हुई भारत को ओपनिंग तो शानदार मिली, लेकिन फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं किया. अली अब्बास जफर की भारत को फ्लॉप नहीं कहा जा सकता, लेकिन जितना पैसा फिल्म को कमाना चाहिए था, उतना कलेक्शन भारत का नहीं रहा.

लागत: 130 करोड़ रुपये

कलेक्शन: 209 करोड़ रुपये

रिटर्न ऑफ इनवेस्टमेंट (ROI): 79 करोड़ रुपये

ROI प्रतिशत: 60 %

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×