Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"मुझे मेल स्टार्स जितना पैसा मिलता है" प्रियंका के पे पैरिटी वाले बयान पर कंगना

"मुझे मेल स्टार्स जितना पैसा मिलता है" प्रियंका के पे पैरिटी वाले बयान पर कंगना

Kangana Ranaut ने कहा कि,'मैं पे पैरिटी के लिए लड़ने वाली पहली महिला थी'.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Kangana reaction Priyanka On Pay Parity&nbsp;statement.</p></div>
i

Kangana reaction Priyanka On Pay Parity statement.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

advertisement

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में बीबीसी को दिए अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनको अपने एक्टिंग करियर के 22 साल हो गए और इन 22 सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ जब उन्हें अपने मेल को-एक्टर के बराबर फीस मिली हो. प्रियंका ने ये भी कहा था कि सिर्फ सिटाडेल (Citadel) ही उनके करियर की पहली फिल्म है जिसमें उन्हें अपने मेल को-एक्टर के बराबर फीस पे की गई. वहीं प्रियंका के इस दावे पर अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने रिएक्ट किया है.

दरअसल, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा के इस इंटरव्यू वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. साथ ही उन्होंने लिखा- वो एक्ट्रेसेस को एक्टर्स के बराबर पेमेंट देने के लिए लड़ने वाली पहली एक्ट्रेस हैं.

ये सच है कि मेरे सामने महिलाएं सिर्फ इन पैटरियारकल नॉर्म्स को पेश करती हैं... मैं पे पैरिटी के लिए लड़ने वाली पहली महिला थी और सबसे डिस्गस्टिंग बात जो मुझे फेस करनी पड़ी वो ये कि मेरे कॉन्टेम्पोरेरीज ने उन्हीं रोल्स पर मुफ्त में काम करने की पेशकश की जिसके लिए मैं नेगोशिएट कर रही थी...क्योंकि उन्हें डर था कि ये रोल सही लोगों को ना मिल जाए और फिर वो अपनी आर्टिकल रिलीज करवाती है कि बॉलीवुड में उन्हें सबसे ज्यादा पैसा मिलता है... इंडस्ट्री में हर कोई जानता है कि सिर्फ मुझे ही मेल एक्टर्स की तरह भुगतान किया जाता है और किसी को नहीं... और अभी वे किसी और को दोष नहीं दे सकते...
कंगना रनौत, बॉलीवुड एक्ट्रेस

कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा के पे पैरिटी वाले इंटरव्यू वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की.

(फोटोःस्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम)

बता दें कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि, बॉलीवुड में अब तक करीब 60 फिल्में की इसके बावजूद उन्हें कभी मेल एक्टर के बराबर अमाउंट बतौर फीस नहीं मिला. उन्होंने इस दौरान कहा था कि मेल एक्टर के मुकाबले उन्हें 10% ही पेमेंट किया जाता था. प्रियंका ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था कि सिटाडेल अब तक के करियर की पहली प्रोजेक्ट है, जिसमें उन्हें अपने मेल को-एक्टर के बराबर फीस पे की गई.

कंगना रनौत की वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) में नजर आएंगी. इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के रोल में हैं. इसके अलावा कंगना फिल्म 'चंद्रमुखी 2' और 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ दिद्दा' में दिखाई देंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT