Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार, बाहुबली और पुलिस का कॉकटेल, फिल्मी पर्दे पर उतरी ये 5 कहानियां

बिहार, बाहुबली और पुलिस का कॉकटेल, फिल्मी पर्दे पर उतरी ये 5 कहानियां

Khakee The Bihar Chapter: बिहार के दंबग और रंगबाजो पर आधारित वेब सीरीज और मूवी.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>खाकी: द बिहार चैप्टर बिहार की एक सत्य घटना पर आधारित सीरीज है.</p></div>
i

खाकी: द बिहार चैप्टर बिहार की एक सत्य घटना पर आधारित सीरीज है.

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

इन दिनों बिहार (Bihar), वेब सीरीज बनाने वालों का दाना-पानी बना हुआ है. और उसपर भी क्राइम और राजनीति का कॉकटेल. हिंदी हार्टलैंड के अपराध, पुलिस, नेता और आपराधिक घटनाएं फिल्ममेकर्स को लुभा रही हैं.

अब ताजा-ताजा आई नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरीज खाकी- द बिहार चैप्टर (Khakee: The Bihar Chapter) को ही देख लीजिए. कहा जाता है कि ये वेब सीरीज IPS अधिकारी अमित लोढ़ा (IPS Amit Lodha) पर आधारित है. अमित लोढ़ा ने इस कहानी को अपनी पुस्तक ‘द बिहार डायरीज’ (The Bihar Diaries) में भी शामिल किया था.

लेखक-निर्माता निर्देशक नीरज पांडे की खाकी- द बिहार चैप्टर के बारे में आगे बताएंगे. लेकिन उससे पहले बिहार से जुड़ी उन पांच सीरीज या मूवी का जिक्र कर लेते हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.

शूल

राम गोपाल वर्मा की शूल भारत में भ्रष्टाचार और गंदी राजनीति से जुड़ी एक बेहतरीन क्राइम मूवी है. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी, रवीना टंडन (Raveena Tandon) मुख्य किरदार में थे. मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) की बेहतरीन फिल्मों में से शूल एक है. फिल्म में मनोज बाजपेई का किरदार एक ईमानदार पुलिस वाले का है जो एक भ्रष्ट माहौल में अपना काम करने की कोशिश कर रहा है. फिल्म को आप डिस्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

रंगबाज: डर की राजनीति

बिहार की राजनीति पर आधारित सीरीज रंगबाज 'डर की राजनीति' आप ZEE 5 पर देख सकते हैं. सीरीज में 6 एपिसोड हैं जो 90s के दशक की राजनीति और गैंगस्टर के इर्द गिर्द घूमती है. सीरीज के डिस्क्लेमर में पहले कहा गया है कि कहानी एक फिक्शन है वहीं एक डिस्क्लेमर में कहा गया है कि कहानी 'रियल घटनाओं से प्रेरित' है. बिहार में बाहुबलियों का दबदबा रहा है, जिसे देखते हुए इसे उसी अंदाज में पर्दे पर उतारा गया है.

वेब सीरीज रंगबाज का ये तीसरा सीजन है, जिसे लेकर कहा जाता है कि ये बिहार के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर आधारित है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गंगाजल

'गंगाजल' फिल्म बिहार की राजनीति और अपराध पर आधारित है. ये फिल्म राजनीति में बाहुबलियों की पकड़ और फिर उससे निकले अखफोड़वा कांड से जुड़ी है.

फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) बिहार के तेजपुर जिले के प्रभारी अमित कुमार जो एक आईपीएस होते हैं उनकी भूमिका निभा रहे थे. क्षेत्र के दबंग साधु यादव और उनके बेटे सुंदर यादव का पूरे इलाके पर नियंत्रण होता है जो अपराध के लिए जाने जाते हैं. अमित ईमानदारी और साहस के साथ साधु यादव का सामना करते हैं. अमित कुमार जल्द ही तेजपूर के अपराधियों के दिल में दहशत पैदा कर देते हैं. गंगाजल फिल्म को आप फ्री में यू ट्यूब पर देख सकते हैं.

खाकी: द बिहार चैप्टर

नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरीज खाकी-द बिहार चैप्टर की कहानी एक किताब से ली गई है. सीरीज में बिहार पुलिस, राज्य की सियासत, जातिवाद और भेदभाव के दलदल और बाहुबलियों के बीच का समीकरण दिखाया गया है. घटनाएं असली हैं, मगर कुछ नामों और जगहों को बदला गया है. खाकी-द बिहार चैप्टर नेटफ्लिक्स की सीरीज जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.

गैंग्स आफ वासेपुर

गैंग्स आफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) फिल्म बिहार के धनबाद जिले में कोयला खदान माफिया की आपसी रंजिश की कहानी को जाहिर करती है. ये कहानी तब की है जब धनबाद बिहार का हिस्सा हुआ करता था. फिल्म में मनोज वाजपेयी सरदार खान का किरेदार में देखे जा सकते हैं. शुरुआत में कोयला खदान के मालिक रामाधीर सिंह और शाहिद की कहानी से शुरू होती है. रामाधीर, शाहिद को खत्म करवा देता है पर उसका बेटा बच जाता है, जो आगे सरदार खान बनता है. मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दकी, पियूष मिश्रा, रीमा सेन, जयदीप अहलावत, रिचा चड्ढा, हुमा कुरैशी ने बेहतरीन कला का प्रर्दशन किया है. गैंग्स आफ वासेपुर और गैंग्स आफ वासेपुर 2 को आप यू ट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT