advertisement
पंजाब (Punjab) का भीतरी इलाका, खुले मैदान, ऊंचे पेड़ और भयावह सन्नाटे के दृश्यों के साथ ही 'मासूम' की कहानी का टोन सेट हो जाता है. यह मौज-मस्ती, अच्छी शराब पीने और पार्टी करने वाला पंजाब नहीं है. यह न तो नाच-गानों, दावतों और खूबियों वाला पंजाब है. बल्कि यह नीले और हरे रंग का गंभीर पंजाब है. जो एक छोटे शहर के बड़े घर के लोगों की कहानी बता रहा है.
इस शो में फार्गो (Fargo) जैसा एहसास है. खुले मैदान और सुंदर परिदृश्य खुद में कुछ भयावह छिपाए हुए हैं, जिसके बुदबुदाने की आवाजें नीचे से आती रहती हैं. जैसे घास के मैदान में एक चीता घात लगाए बैठा है और अपने शिकार पर झपट्टा मारने का इंतजार कर रहा है.
इस शो के सीन उत्तरी अमेरिका के मध्य-पश्चिम के छोटे शहरों की याद दिलाते हैं. विषयवस्तु भी पृष्ठभूमि के साथ चलती रहती है- पारिवारिक रहस्य, छोटे शहरों में बड़ा और रसूखदार परिवार, उनके रहस्य और अपराध- शांत और अनाटकीय, जो कभी-कभार दिनदहाड़े मोंटाना या टेनेसी जैसे कम आबादी वाले स्थानों पर होते हैं. यहां तक कि लोग भी एक जैसे हैं- काउबॉय और देशी लोगों की जगह मेहनती पंजाबियों ने ले ली है.
क्या उसकी मां की हत्या हुई है? क्या उसके पिता (Boman Irani) जैसे दिखते हैं, वैसे नहीं है? विवाहेतर संबंधों से लेकर समलैंगिकता तक, घरेलू हिंसा से लेकर चोरी तक, इतने सालों में इस परिवार को और कितना कुछ झेलना पड़ा? इस शो में सना अपनी मां की मौत की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करती है. साथ ही उन रहस्यों को भी उजागर करने की कोशिश करती है जो उसके भाई, बहन, पिता और अन्य लोगों को मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं.
सेट डिजाइन, अभिनय, संगीत और निर्देशन शानदार है. सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है. बोमन ईरानी को स्क्रीन पर देखकर अच्छा लगता है. स्क्रिप्ट थोड़ी धीमी है लेकिन समय के साथ रफ्तार पकड़ लेती है. स्क्रिप्ट और कहानी की गति शो के भौतिक परिवेश की गति के अनुरूप है, जो एक अच्छा माहौल बनाते हैं. हालांकि इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज में मिस्ट्री और सस्पेंस क्रिएट करने की कोशिश की गई है लेकिन यह आपको सीट से बांधकर रखने में असफल रहती है.
'मासूम' Disney+Hotstar पर स्ट्रीम हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)