Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Movie review  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुलाबो सिताबो रिव्यू: कमाल के अमिताभ-आयुष्मान, फिर भी थोड़ी कमी

गुलाबो सिताबो रिव्यू: कमाल के अमिताभ-आयुष्मान, फिर भी थोड़ी कमी

अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है ‘गुलाबो सिताबो’

स्तुति घोष
मूवी रिव्यू
Updated:
अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है ‘गुलाबो सिताबो’
i
अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है ‘गुलाबो सिताबो’
(फोटो: इंस्टाग्राम/गुलाबो सिताबो)

advertisement

फिल्म की शुरुआत में हमारी मुलाकात होती है अमिताभ बच्चन से. हांफते हुए बच्चन अपनी जेब से बल्ब निकालते हैं. ऐसा उन्होंने क्यों किया और इससे वो क्या करेंगे, ये पता चलता है अगले सीन में. अपनी लंबी दाढ़ी, चश्मे और चाल-ढाल से बच्चन तुरंत हमारा ध्यान खींच लेते हैं. जैसे ही वो एक बुजुर्ग किरदार में ढलने लगते हैं, जिसे दुनिया 'लालची' कहती है, हम अमिताभ बच्चन की स्टार क्वॉलिटी को भूल जाते हैं.

शूजीत सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है. कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण फिल्ममेकर्स ने इसे ऑनलाइन रिलीज किया है.

अविक मुखोपाध्य का कैमरा धीरे-धीरे लखनऊ की गलियों में गुम हो जाता है और जूही चतुर्वेदी ने कहानी में जो स्थानीय तड़का लगाया है, ये फिल्म को और बेहतर बना देती है.

फिल्म की कहानी मिर्जा (अमिताभ बच्चन) और उसकी किरायेदारों संग झगड़े को लेकर है. मिर्जा फातिमा महल को अपने नाम करना चाहता है, और किरायेदार पैसे देते नहीं. सभी किरायेदारों में से सबसे जिद्दी है बांके (आयुष्मान खुराना), जो कि फातिमा महल में अपनी मां और तीन बहनों के साथ रहता है. बांके हमेशा गुस्से में रहता है. वो जमीन पर अपना दावा करता है. मिर्जा जहां बांके को निकालने की हर कोशिश करता है, तो बांके भी उतनी ही हिम्मत से लड़ता है.

दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चलता रहता है, वहीं हवेली की असली मालिक, बेगम को इसकी परवाह ही नहीं है. बेगम की दुनिया में नेहरू जी हर जगह मौजूद हैं.

फिल्म में असली पावर महिलाओं के पास हैं. फिर चाहे बांके की बहन, गुड्डो (सृष्टि श्रीवास्तव) हो या उसकी लव इंट्रेस्ट फौजिया (पूर्णिमा शर्मा), जो एक मौका नहीं छोड़ती उसे अपने दिल का हाल बताने का, या फिर शानदार बेगम (फार्रुख जफर). इस फिल्म में महिलाएं निखरकर सामने आई हैं. आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में विजय राज और क्रिस्टोफर क्लार्क वकील के रोल में ब्रिजेंद्र काला ने भी शानदार काम किया है.

(फोटो: Pinterest)
फिर चाहे ‘पीकू’ हो, या ‘अक्टूबर’ या ‘विकी डोनर’, शूजीत सरकार की फिल्मों रोजाना की जिंदगी और इसकी खुशियों और गमों के बारे में होती हैं.

इस फिल्म में भी उन्होंने कोशिश की है, लेकिन वो ज्यादा देर तक हमारा ध्यान खींच नहीं पाए. लेकिन इससे फिल्म ने लालच पर जो मजबूत बातें रखी हैं, उसका प्रभाव कम नहीं होता.

'गुलाबो सिताबो' को 5 में से 3 क्विंट!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Jun 2020,01:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT