ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन ने बताया, इरफान के जाने का ज्यादा गम क्यों है?

इरफान खान का 29 अप्रैल को मुंबई में निधन हो गया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारों, इरफान और ऋषि कपूर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरा देश गमगीन है. महानायक अमिताभ बच्चन भी इससे टूट गए हैं. ऋषि कपूर, अमिताभ के करीबी दोस्त थे, और इरफान की प्रतिभा के वो कायल थे. अमिताभ ने इन दोनों सितारों के साथ फिल्मों में काम किया. हाल ही में ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि इरफान के जाने का गम उन्हें ज्यादा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ ने पोस्ट में बताया है कि वो ऐसा क्यों मानते हैं. अमिताभ ने 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'पीकू' के सेट से इरफान के साथ ली गई कुछ तस्वीरों को और ऋषि कपूर के साथ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को ट्विट पर पोस्ट किया.

  • 01/02
    ‘पीकू’ के सेट पर गले मिलते इरफान और अमिताभ(फोटो: ट्विटर/अमिताभ बच्चन)
  • 02/02
    ऋषि कपूर के साथ अमिताभ बच्चन(फोटो: ट्विटर/अमिताभ बच्चन)

फोटो के साथ उन्होंने लिखा, "एक उम्रदराज सेलिब्रिटी बनाम कम उम्र के सेलिब्रिटी का निधन... पहले वाले की तुलना में बाद वाले के जाने की तकलीफ ज्यादा होती है... कम उम्र वाले की मौत ज्यादा दुखद होती है... क्यों? क्योंकि आप बाद वाले में अवसर के खो जाने का दुख मनाते हैं... कई संभावनाएं."

इससे पहले अमिताभ ने एक वीडियो शेयर कर ऋषि कपूर का याद करते हुए कैप्शन लिखा था. ‘वक्त ने किया क्या हसीन सितम, तुम रहे ना हम, हम रहे ना तुम’

अमिताभ और ऋषि की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आई थी. दोनों आखिरी बार फिल्म ‘102 नॉट आउट' में नजर आए थे. अपने दोस्त की याद में उन्होंने एक खास ब्लॉग भी लिखा है, जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर के शुरुआत से लेकर आखिर के दिनों के बारे में लिखा है. अमिताभ ने ब्लॉग में ये भी बताया कि वो क्यों कभी अस्पताल में उनसे मिलने नहीं गए.

“मैं कभी अस्पताल में उनसे मिलने नहीं गया... मैं उनके हंसते हुए चेहरे पर परेशानी नहीं देखना चाहता था. लेकिन मुझे यकीन है... जब वो गए, तो अपने चेहरे पर हंसी के साथ गए होंगे.”
अमिताभ बच्चन

30 अप्रैल को ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वहीं एक दिन पहले, 29 अप्रैल को इरफान का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था. इरफान को एंडोक्राइन ट्यूमर था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें